28.8.11

ब्लॉग पहेली -2 का परिणाम [विजेता-श्री हंसराज 'सुज्ञ' जी ]


ब्लॉग पहेली -2 का परिणाम [विजेता-श्री हंसराज 'सुज्ञ' जी ]

सम्मानित ब्लॉग मित्रों
ब्लॉग पहेली-2 में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर इस प्रकार हैं -

1-ईश्वर की सबसे खूबसूरत रचना (बच्चों) को समर्पित था समय.(शिवा TCIL नई दिल्ली, मनु TCSL त्रिवेंद्रम एवं स्वस्ति-मेधा (B Tech , BIET झांसी)

*उत्तर -ये हैं आदरणीय श्री दिनेश चन्द गुप्ता जी .ये 'रविकर' उपनाम से ज्यादा पहचाने जाते हैं .

2-मैं पत्रकार हूं, लंबे समय तक प्रिंट में काम करने के बाद फिलहाल न्यूज चैनल से जुड़ा हूं। मीडिया से होने के कारण मुझे सत्ता के नुमाइंदों को काफी करीब से देखने का मौका मिला। कहते है ना हमाम में सब.....। इसी पीड़ा को शब्दों में ढालने की कोशिश करता हूं


३-एक संवेदनशील, भावुक और न्यायप्रिय महिला हूँ । अपने स्तर पर अपने आस पास के लोगों के जीवन में खुशियाँ जोड़ने की यथासम्भव कोशिश में जुटे रहना मुझे अच्छा लगता है

*उत्तर -आदरणीय साधना वैद जी


सर्वप्रथम -सर्वशुद्ध हल देकर विजेता बनने का गौरव फिर से श्री हंसराज ''सुज्ञ '' जी ने प्राप्त किया है .उन्हें बहुत बहुत शुभकामनाएं और ये है उनका इनाम -


अन्य ब्लोगर मित्रों का सहयोग भी सराहनीय रहा .जिसने भी प्रयास किया बिलकुल सही जवाब दिए .ये हैं -
*अभिषेक प्रसाद 'अवि' जी
*सवाई सिंह राजपुरोहित जी
*विजय कुमार संपाति जी
*एस.विक्रम जी
*दर्शन लाल बवेजा जी

सभी का बहुत बहुत आभार
ब्लॉग पहेली-३ के लिए रहे तैयार

शिखा कौशिक
http://blogpaheli.blogspot.com

No comments:

Post a Comment