इक लम्बे अन्तराल के बाद खबर आयी है कि काग्रेस की चाभी (सोनिया गांधी)
२ सितम्बर को वापस आ रही है... चलो अच्छा हुआ कि अण्णा हजारे का टेंशन
खत्म हुआ वरना बेचारी मरीज को बेवजह परेशानी होती आखिर कोई बतायगा की
सोनिया गांधी यू०पी०ए० की चेयर पर्सन है या भारत सरकार की , आखिर किस
कारण से सोनिया गांधी की अमेरिका की यात्रा इतनी गुप्त रखी गयी वो सिर्फ़ अपना
इलाज कराने ही विदेश गयी हैं या फिर अमेरिका से कोई गुप्त डील करने उनके
पीछे उनकी सरकार के जिम्मेदार मन्त्री शरद पंवार ने तो धमकी दे डाली आप लोगों
ने अगर खेल बिल पास किया तो वो इसकी शिकायत सोनिया गांधी से कर देंगे
जो ये साबित करता है कि भारत सरकार रुपी ताले की चाभी सोनिया गांधी के पास
ही है हमारे माननीय प्रधानमंत्री चाहे जितनी जोर से चिल्लाकर कहे की मैं
कमजोर प्रधानमंत्री नही पर ये बात हर मोड पे साबित हो चुकी है कि उनकी
सरकार में उनकी सुनने वाला कोई नही चलो भाई इंतजार करते हैं २ सितम्बर
का जब कांग्रेस की चाभी भारत वापस आ जायगी .....
नालायक औलाद को, लगे न कोई पाप |
ReplyDeleteडन्डे-बट से पीट दो, बाबा हो या बाप ||
बाबा हो या बाप, शीश पर चढ़कर मूतो -
कर फिर नंगा नाच, चैन से जाकर सूतो |
यू एस से सन्देश, सुनो छल-सिब्बल प्यारे |
चिदंबरम चल चाल, भूत भी भागे मारे ||
रविकर भाई आपकी कविता ने खुश कर दिया।
ReplyDeleteसत्य वचन प्रभु ....
ReplyDeleteद्स जंनपद वो दरबार है जिसके सामने सर झुकाए बिना कांग्रेस मे सांस लेना मना है
चाहे आप वरिस्ट हो
चाहे कनिस्ट हो
चाहे गरिस्ट हो
जय हो .............
प्रभु इन्हे माफ करना ये अबोध नही जानते पिछ्ले 64 साल से ये कया कर रहे है !
राम भरोसे हिन्दु होट्ल उर्फ मेरा भारत देश
तेरा राम भला करेंगे
कांग्रेस की चाबी और देश की भाभी ,
ReplyDeleteअब आ भी जाओ सकुशल
आपको बहुत मिस किया देश के सभी चैनेलों ने.
और इस ठाकुर की फोज ने तो केस बिगाड़ ही दिया था , अगर बीमारी में भी आपने न संभाला होता.
आखिर हमारी व् देश के बच्चे बच्चे की प्रार्थना रंग लायी , और आप की इंतज़ार में आँखे पथराई .
बस अब बहुत हो गया.
आप सभी के विचार बहुत अच्छे है पर इस चाभी का कोई विकल्प क्यौं नही मिलता कब मिलेगी हमें मुक्ति...
ReplyDeletepadkar annand aa gaya
ReplyDeletekabhi yaha bhi visit kare
vikasgarg23.blogspot.com