31.8.11

हमारे घर मे कुछ होता है तो हमे पेंटागन बताता है


हमारे घर मे कुछ होता है तो हमे पेंटागन बताता है कि
आपके बार्डर पे परमाणु शक्ति संपन्न मिसाईल तैनात कर दी है
अडंमान के पास जासूसी जहाज तैनात कर दिये है पर हमारा जासूसी
तंत्र कंहा सोया था क्या सभी जांच एजेंसिया सो रही थी ये हमारे
देश का दुर्भाग्य है कि सभी लोग सो रहे है नेता अपनी ढपली अपनी राग
किसी को देश की चिंता नही क्या जनता इस बात के लिये भी आन्दोलन
करेगी की सरकार चलाने वालों तुम्हारा पहला कर्तव्य देश की हिफाजत करना
है पर न जाने क्यों सरकार देश की आन्तरिक और वाह्य मामलों
में लापरवाही बरत रही है चलो भाई गणपति भगवान से पार्थना करते हैं
कि नेताऔं को सद्बुद्धी प्रदान करें........

No comments:

Post a Comment