Human and Humanity: खेल रत्न पुरस्कार का नाम राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस...: आज 29 अगस्त को भारत के दिग्गज हाकी खिलाड़ी ध्यानचंद की जयंती होती है और इसे खेलदिवस के रूप में मनाया जाता है। लेकिन इसके अवसर पर जो खेलरत्न पुरस्कार मिलता है वोराजीव गाँधी खेलरत्न पुरस्कार क्यों कहा जाता ह ?
क्या मेजर ध्यानचंद खेलरत्न पुरस्कार कुछ ज्यादा अच्छा नहीं लगता जो जबरजस्ती राजीवगाँधी का नाम इसमें ठूस दिया गया है | जहा तक मेरी समझ है उसके अनुसार राजीव गाँधी बसराजनीती का खेल ही अच्छे से खेलते थे बोफोर्स घोटाले और भी कितने खेले गए उनके खेल अभीतक उनकी याद ताजा कर जाती है और भगवन की दया से उनका भी जन्म और मरण दिवसबड़े धूम धाम से बैनर और पोस्टरों के साथ साथ समाचार पत्रों के मुख्य पृष्ठ पर उनकी तस्वीरके साथ मनाई जाती है |......
भगवान् का लाख लाख शुक्र है की आज भी हमारे देश का नाम हिंदुस्तान है नहीं तो ये लोग तो देश का नाम भी गान्धिस्तान या नेहरुस्तान कर देते!!
अक्षय जी ऐसा नहीं है कि राजीव जी का योगदान केवल नकारात्मक है उन्होंने देश के युवाओं को बहुत कुछ दिया भी है जैसे व्यस्क मताधिकार.और शायद इसी कारण युवाओं का खेल से सीधा सम्बन्ध होने के कारण उनके नाम पर यह पुरुस्कार किया गया है.खेल में मेजर ध्यानचंद के नाम से भी पुरुस्कार हैं .अपनी सोच में कुछ सकारात्मकता भी लाइए.
ReplyDeleteन छोड़ते हैं साथ कभी सच्चे मददगार
शालिनी जी धन्यवाद् !!
ReplyDeleteमाफ़ कीजियेगा पर एक खेल प्रेमी होने के चलते ध्यानचंद के जयंती के दिन किसी भी नेता का नाम देख कर रहा नहीं गया पर आप ही सोचिये राजीव गाँधी ने बहुत कुछ युवाओ के लिए किया पर उनकी जिंदगी साफ सुथरी नहीं है और ध्यानचंद के साथ उनकी तुलना तो की ही नहीं जा सकती किसी भी कीमत पर और क्या ये मुफ्त में नाम पाने की लालच नहीं है जो कुछ भी हो उसमे नेहरु खानदान का नाम ठूंस दिया जाता है
अक्षय जी ये पुरस्कार ध्यानचंद जी की जयंती के दिन घोषित किए जाते हैं और उनके नाम से भी पुरस्कार हैं... पर राजीव गांधी के नाम पर पुरस्कार होने से ध्यानचंद जी का अपमान हो रहा है ऐसा नहीं है.....
ReplyDeleteइस मामले में शालिनी जी के विचारों से सहमत।
अपना विचार देने के लिए धन्यवाद अतुल भाई लेकिन मेरा कहने का मतलब ये नहीं था की ये ध्यानचंद की बेइज्जती है लेकिन ये तो उनकी इज्जत भी नहीं हुई ना और मुझे गुस्सा इस परिवार पर आ रहा था की कोई भी या कुछ भी हो देश में ये लोग उसमे अपने पूर्वजो का नाम क्यों ठूंस देते है | क्या ये नीच मानसिकता नहीं है या फिर ये लोग देश को अपना जागीर समझते है
ReplyDeleteतकरार करना अछि बात नही हे अक्षय जी
ReplyDeleteराजनीति भी (खेल )हे ओर उसके माहिर हे गांधी परिवार