चलो झूठा हीं सही कोई फ़साना तो मिला
दूर हमसे जाने का अच्छा बहाना तो मिला
राहत चलो हमे इतनी तो दी जिन्दगी ने
हमे न सही तुम्हे कोई ठिकाना तो मिला
हम कदम कोई गर अब रहा नहीं तो क्या
बीते कल की यादों का नजराना तो मिला
कमसकम खाली हाथ तो न रही जिन्दगी
ख़ुशी न मिले गम का खज़ाना तो मिला
ग़मों को ढाल के शब्दों में गुनगुनाते हैं
चलो हमे अंदाज़ वो शायराना तो मिला
दूर हमसे जाने का अच्छा बहाना तो मिला
राहत चलो हमे इतनी तो दी जिन्दगी ने
हमे न सही तुम्हे कोई ठिकाना तो मिला
हम कदम कोई गर अब रहा नहीं तो क्या
बीते कल की यादों का नजराना तो मिला
कमसकम खाली हाथ तो न रही जिन्दगी
ख़ुशी न मिले गम का खज़ाना तो मिला
ग़मों को ढाल के शब्दों में गुनगुनाते हैं
चलो हमे अंदाज़ वो शायराना तो मिला
राहत चलो हमे इतनी तो दी जिन्दगी ने
ReplyDeleteहमे न सही तुम्हे कोई ठिकाना तो मिला
bhut sundar
http://vikasgarg23.blogspot.com
bahut sunder............
ReplyDeleteबहुत खूब।
ReplyDeleteअंदाज अच्छा है........
हमे न सही तुम्हे कोई ठिकाना तो मिला।
ReplyDeleteबहुत खूब। क्या बात है..!!