28.9.11

बोलो कायस्थ

* [त्रि - हाइकु ]
मूर्खता में है
हिंदुत्व का भला या
बुद्धिमत्ता में ?
पाखंड में मुक्ति या
कला - संस्कृति -
विज्ञान की सिक्षा में ?
बोलो कायस्थ ! #

* मृत्यु का भय
लग गया , समझो
हम तो मरे । #

* [बदमाश कविता ]
मैं तुम्हारी हूँ
तुम्हारी रहूंगी ,
वह तो
इमेरजेंसी के लिए
पति पाल रखा है । #
#######

2 comments:

  1. वह तो
    इमेरजेंसी के लिए
    पति पाल रखा है ।

    Very nice..!!

    ReplyDelete