16.10.11

एक नए शोध की आवश्यकता है .


यह   खबर पढ़ी    -येदयुरप्पा के सीने में दर्द, अस्पताल में भर्ती'' तो अनायास  ही निम्न  विचार  मन में  आ गए -
 एक नए शोध की आवश्यकता है .    भ्रष्टाचारी और ह्रदय रोग .जब भी कोई भ्रष्टाचार के आरोप में पकड़ा जाता है उसके दिल में दर्द शुरू हो जाता है .ऐसा क्यों होता है ? यही शोध क़ा विषय होना चाहिए .जिस जनता क़ा शोषण कर ये लोग इतना बड़ा रोग पाल लेते है वो जनता इनके पकडे जाने पर यह आस भी नहीं रख पाती कि अब भ्रष्टाचार क़ा भांडा फूटेगा मगर कमबख्त भ्रष्टाचारी क़ा ह्रदय बीच में आ जाता है और सारा मजा किरकिरा हो जाता है .इतना पैसा तिजोरियों में छुपा कर रखना भी तो आसान बात नहीं न !इतने भेद ! इतने झूठ  ! आखिर दिल तो दर्द करेगा ही .मेरा सभी शोधार्थियों से नम्र निवेदन है कि इस खास विषय पर गहन शोध कीजिये .सफल होने पर शायद नोबेल पुरस्कार तक मिल जाये .मेरी शुभकामनाये आप सभी के साथ है .
                                        शिखा कौशिक 
                           [विचारों का  चबूतरा ]

6 comments:

  1. सुन्दर, सामयिक प्रस्तुति,आभार.

    ReplyDelete
  2. शोध के लिए एक बेहतर विषय दिया आपने।

    ReplyDelete
  3. सुश्री शिखा जी,
    मैं आपको बतला दूँ कि इस विषय पर शोध हो चुकी है। ये नेता ओमेगा-3 से भरपूर फैट नहीं खाकर मारक फैट जैसे इनका लाडला डालडा और रिफाइंड तेल (बाजार में उपलब्ध सभी पैकेट बंद खाद्य पदार्थ डालडा से ही बनाये जाते है) खूब खाते है, हमें खिलाते है और इन्हे प्रतिबंधित भी नहीं करते है। इस मारक फैट के कारण इनके दिमाग की कोशिकाओं और नाड़ियों के खोल कड़े और ठोस हो जाते है जिससे इनमें लालच, क्रोध, बेईमानी, घमंड आदि दुर्गुण आ जाते हैं जिससे ये बिंदास भ्रष्टाचार करते हैं। यही हालत इनके दिल की नसों की होती है जो जिनमें जगह जगह डालडा जमने से रुकावट आ जाती है। ज्योंही इन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते है इनके दिलों की नसें पूरी तरह ब्लोक हो जाती है, इन्हें हार्ट अटैक आ जाता है और ये आपके खर्चे पर 5 स्टार हॉस्पिटल में ऐश करते है। इसीलिए मैं कहता हूँ कि इन नेताओं को ओमेगा-3 से भरपूर अलसी खिलाओं और भ्रष्टाचार बचाओं।
    Dr. O.P.Verma
    M.B.B.S.,M.R.S.H.(London)

    अलसी को जानने के लिए चटका करो

    ReplyDelete
  4. सुश्री शिखा जी,
    मैं आपको बतला दूँ कि इस विषय पर शोध हो चुकी है। ये नेता ओमेगा-3 से भरपूर फैट नहीं खाकर मारक फैट जैसे इनका लाडला डालडा और रिफाइंड तेल (बाजार में उपलब्ध सभी पैकेट बंद खाद्य पदार्थ डालडा से ही बनाये जाते है) खूब खाते है, हमें खिलाते है और इन्हे प्रतिबंधित भी नहीं करते है। इस मारक फैट के कारण इनके दिमाग की कोशिकाओं और नाड़ियों के खोल कड़े और ठोस हो जाते है जिससे इनमें लालच, क्रोध, बेईमानी, घमंड आदि दुर्गुण आ जाते हैं जिससे ये बिंदास भ्रष्टाचार करते हैं। यही हालत इनके दिल की नसों की होती है जो जिनमें जगह जगह डालडा जमने से रुकावट आ जाती है। ज्योंही इन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते है इनके दिलों की नसें पूरी तरह ब्लोक हो जाती है, इन्हें हार्ट अटैक आ जाता है और ये आपके खर्चे पर 5 स्टार हॉस्पिटल में ऐश करते है। इसीलिए मैं कहता हूँ कि इन नेताओं को ओमेगा-3 से भरपूर अलसी खिलाओं और भ्रष्टाचार बचाओं।
    Dr. O.P.Verma
    M.B.B.S.,M.R.S.H.(London)

    अलसी को जानने के लिए चटका करो

    ReplyDelete
  5. shukla ji &atul ji -thanks a lot to encourage me .

    ReplyDelete