26.10.11

दीवाली

* दिया जल गया तो
किसी ने नहीं देखा
कि दिए का आकार क्या है ,
क्या है उसका रंग रूप ,
वह मिट्टी का बना है या
सोने या चांदी का ,
उसमे घी पड़ा है या तेल ?
लोगों ने बस रोशनी देखी
उन्हें रोशनी चाहिए ,
उन्हें रोशनी से मतलब है |

No comments:

Post a Comment