शंकर जालान
पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री मदन मित्रा को अलग-अलग नंबरों से उनके मोबाइल
फोन पर धमकियां मिल रही है। यही नहीं, केंद्रीय राज्यमंत्री सौगत राय को
भी धमकी मिली है। कुछ इसी तरह की धमकी राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
को भी मिली थी। इस बाबत कोलकाता पुलिस की संयुक्त आयुक्त (अपराध) दमयंति
सेन ने बताया कि खेल मंत्री ने शिकायत दर्ज कराई है। हम इस मामले की जांच
कर रहे हैं। जिन नंबरों से मंत्री फोन किए गए हैं वे पब्लिक (सार्वजनिक)
बूथों के हैं। इस सिलसिले में खेल मंत्री का कहना है- मैं जब फोन रिसीव
करता हूं तो दूसरी तरफ से अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जाता है और मुझे
गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी जाती है। मित्रा ने कहा कि वे कॉल से
परेशान नहीं हुए, लेकिन अगर यह समस्या बनी रही तो वह अज्ञात नंबर से आने
वाले कॉल को रिसीव करना उनके लिए मुश्किल होगा, जिससे आम लोगों को
असुविधा हो सकती है। मंत्री ने कहा- 'मैं लोगों की सेवा करने के लिए हूं,
इसलिए मैंने अपना नंबर सभी को दिया है ताकि मदद के लिए कोई मुझसे संपर्क
कर सके, लेकिन अगर ऐसी घटनाएं जारी रहीं तो मैं अज्ञात नंबर से आने वाले
कॉल को रिसीव नहीं करुंगा। इससे लोगों को असुविधा हो सकती है।
ध्यान रहे कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को माओवादियों से जान के खतरे की
आशंका जताई जा रही है। माओवादी ममता समेत केंद्रीय मंत्री मुकुल रॉय के
अलावा दूसरे तृणमूल कांग्रेस नेताओं को मारना चाहते हैं। बनर्जी के
मुतातिक कुछ दिनों पहले माओवादियों को उनके घर के आस पास देखा गया था।
ममता ने कहा- माओवादियों उन्हें मारने की धमकी दी। साथ ही मुकुल रॉय और
पार्टी के नेता श्रीकांत महतो को भी जान से मारने की धमकी दी। मालूम हो
कि कुछ दिनों पहले माओवादियों ने जंगल महल में एक रैली आयोजित की थी,
जिसमें एक माओवादी नेता ने कहा था कि तृणमूल के कई नेता उनके निशाने पर
हैं। ध्यान रहे कि मुख्यमंत्री बनने से पहले एक विपक्षी नेता के रूप में
बनर्जी बार-बार यह कहती रही थी कि राज्य में कोई माओवादी नहीं है और
सत्ता में आने के बाद तो उन्होंने उग्रवादियों के प्रति नर्म रुख अपनाते
हुए उन्हें बातचीत और समस्या के शांतिपूर्ण समाधान के लिए बुलाया था,
लेकिन अगस्त के बाद से लगातार हो रही हत्याओं से तंग आ कर ममता ने कहा कि
वे व्यक्तिगत तौर पर महसूस करती है कि ऐसे संगठनों से अब कोई वार्ता संभव
नहीं है।
प्रभावशाली प्रस्तुति, आभार.
ReplyDelete