* अगर भीड़
मेरी तरफ है
तो वह जनता है ,
लेकिन यदि भीड़
मेरी तरफ है
तो वह भीड़ है ।
#मैंने तुम्हारे लिए
कुछ नहीं किया
मैंने तुम्हारे बारे में
सिर्फ सोचा किया ।
#
* इसलिए नहीं कि
मैं तुमसे इससे अधिक
पाना नहीं चाहता था ,
बल्कि इसलिए कि मैं
तुमसे इससे अधिक
पा नहीं सकता था ।
No comments:
Post a Comment