19.10.11

दो अखबारों के दफ्तरों में चोरी



कटनी,  कोतवाली के बरही रोड
क्षेत्र स्थित प्रेमनारायण समाज भवन के
समीप स्थित दो अखबारों के द तरों में
धावा बोलकर अज्ञात चोरों ने एक
मोबाइल फोन व चार हजार रूपए नगद
पार कर दिए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के
विरूद्व मामला दर्ज करते हुए उनकी
तलाश शुरू कर दी है। इस संबंध में
हासिल जानकारी के मुताबिक
प्रेमनारायण समाज भवन के समीप
स्थित दैनिक नई दुनिया व दैनिक
जागरण कार्यालय में अज्ञात चोरों ने गत
17-18 अ टूबर की दर यानीरात धावा
बोला और दोनों द तरों का ताला
तोड़कर एक मोबाइल फोन सहित 4
हजार रूपए लेकर चंपत हो गए। पुलिस
ने सत्यदेव चतुर्वेदी व प्रेम सिंह की
शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरूद्व
धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज
कर लिया है।कटनी, यभाप्र। कोतवाली के बरही रोड
क्षेत्र स्थित प्रेमनारायण समाज भवन के
समीप स्थित दो अखबारों के द तरों में
धावा बोलकर अज्ञात चोरों ने एक
मोबाइल फोन व चार हजार रूपए नगद
पार कर दिए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के
विरूद्व मामला दर्ज करते हुए उनकी
तलाश शुरू कर दी है। इस संबंध में
हासिल जानकारी के मुताबिक
प्रेमनारायण समाज भवन के समीप
स्थित दैनिक नई दुनिया व दैनिक
जागरण कार्यालय में अज्ञात चोरों ने गत
17-18 अ टूबर की दर यानीरात धावा
बोला और दोनों द तरों का ताला
तोड़कर एक मोबाइल फोन सहित 4
हजार रूपए लेकर चंपत हो गए। पुलिस
ने सत्यदेव चतुर्वेदी व प्रेम सिंह की
शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरूद्व
धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज
कर लिया है।

No comments:

Post a Comment