केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ,उनके पुत्र राकेश वर्मा सहित दस समर्थको के खिलाफ अभियोग दर्ज
पुराने कांग्रेसी शिव शंकर शुक्ल -सदस्य ,पी सी सी उत्तर प्रदेश और उनके पुत्र अमिट शुक्ल के साथ गाली गलौच करना ,उनको धमकाना और जान से मारने की धमकी देना आख़िरकार केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा को महंगा पड़ता दिखने लगा है|जैसा की सर्व विदित है कि बीते २१ नवम्बर को रीता बहुगुणा जोशी,राजबब्बर,पी एल पुनिया सहित तमाम कांग्रेसी नेताओ-कार्यकर्ताओ कि मौजूदगी में ही शिव शंकर शुक्ला से बेनी प्रसाद वर्मा ने अभद्रता कि थी और प्रेस वार्ता स्थल से बाहर फिकवाने का असफल प्रयास भी किया था| उसी दिन शिव शंकर शुक्ल ने बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक आर के भारद्वाज से मिलकर अपनी शिकायत बताई और एक शिकायती पत्र भी दिया था| पुलिस अधीक्षक आर के भारद्वाज ने प्रशासनिक सूझ-बुझ का परिचय देते हुये तुरंत चिक्त्सिए परी chan भी करवाया | राहुल गाँधी के २२ के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुये शायद उस समय प्रशासन ने अभियोग पनिकृत नहीं किया था ,आज शिव शंकर शुक्ल दुबारा पुलिस अधीक्षक आर के भारद्वाज से मिले | दरअसल कल २२ को बेनी प्रसाद वर्मा के समर्थको ने राहुल गाँधी की सभा में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए काफी उत्पात किया था|आज शहर कोतवाल संतोष कुमार को अभियोग पंजीकृत करने का निर्देश दिया |कोतवाली पुलिस ने बेनी प्रसाद वर्मा ,उनके पुत्र राकेश वर्मा सहित दस लोगो पर गाली देने व जान से मारने की धमकी देने का अभियोग पंजी कृत कर दिया है |
बहुत सही हुआ वास्तव मे बेनी वा उनके समर्थक बौरा गये है उनके इस्पात मन्त्री बनने के बाद राधेश्याम नेता के साथ भी चुनाव लडाने के नाम पर उनकी बेशकीमती जमीन पे कब्जा और कभी साइकिल से चलने वाले बीडी भी मांग कर पीने वाले विकास पुरुष माननीय इस्पात मन्त्री जी से कोई पुछे की उनके पास इतनी अकूत सम्पदा आयी कहं से पर ये सब कुर्मी बाहुल्य क्षेत्र मे भला किसकी औकात जो ये सवाल बेनी बाबू जी से पूछे अयोध्या मे रहना है तो राम राम कहना है और बाराबंकी में रह्ना है तो बेनी बेनी कह्ना है ........
ReplyDelete