केंदीय कृषि मंत्री श्री शरद पवार जी को अपने पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए !
जनता की भावनाओं को समझते हुए केंदीय कृषि मंत्री श्री शरद पवार जी को अपने पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए .यही लोकतंत्र की जीत होगी .उन्हें यह समझना चाहिए कि कल जो घटना उनके साथ हुई उसमे केवल वह व्यक्ति ही दोषी नहीं है जिसने कानून हाथ में लिया उससे ज्यादा दोषी वे हैं जो जनता की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे .जनता का एक भी व्यक्ति यदि अपनी जिन्दगी को दाव पर लगाकर ऐसी घटना को अंजाम दे रहा है तो निश्चित रूप से कही न कही आप अपने कर्तव्यपालन में चूकें हैं .यदि यह विरोधियों की चाल भी है तो आपको इस्तीफ़ा देकर जनता में यह सन्देश पहुँचाना चाहिए कि बढती महगाई से आक्रोशित होकर गलत कदम न उठाए जनता .यदि जनता ऐसा करती है तो कर्तव्यनिष्ठ नेता इस्तीफ़ा भी दे सकता है .
शिखा कौशिक
[ विचारों का चबूतरा ]
सटीक चिंतन ।
ReplyDelete