9.11.11

भूचाल आना है


भूचाल आना है............! 
       

भ्रष्ट नेता जब भ्रष्टाचार मुक्त भारत की बात करता है 
आम आदमी तब खुद को ठगा सा महसूस करता है .

जब चोर खुद के गले में फंदा डालने की गुहार करता है 
तब इतिहास इस नौटंकी पर बिलखता नजर आता है  

लूटे धन को लूटेरा जब  सौंप देने की बात करता है
खाली जेब को भिखारी तब कस कर पकड़ लेता है 

भूख से लड़ने का अहसास  जब जनसेवक कराता है 
तब लटका पेड़ से कोई मजबूर  किसान नजर आता है


मिलेगा न्याय सब जन को जब बात गीदड़ करता है 
मानना  अतिशीघ्र जंगल में भयंकर भूचाल आना  है  


  


No comments:

Post a Comment