8.12.11
भगवान से आगे निकल गए सहवाग!
वीरेंद्र सहवाग से इंदौर में वो कारनामा कर दिखाया, जिसका सपना विश्व का हर क्रिकेट खिलाड़ी देखता है। एक दिवसीय मैच में 200 रनों का आंकड़ा पार करने वाले सहवाग दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए है। इससे पहले क्रिकेट के भगवान सचिन तेन्दुल्कर ने २०० रनों का आंकड़ा बना कर छोड़ रखा था। सचिन ने 24 फरवरी, 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 200 रन बनाए थे। इसके लिए उन्होंने सिर्फ 147 गेंदों का सामना किया था और 25 चौके तथा 3 छक्के लगाए थे। सहवाग ने अपनी दोहरे शतकीय पारी में 25 चौके और 7 छक्के लगाए। वहीं सहवाग ने 140 गेंदों में 23 चौके और 7 छक्कों की मद्द से 219 रन बनाए। इस मौके पर दुनियाभर से सहवाग और उनके परिवार को बधाईंयों का दौर शुरू हो गया है। इसके साथ ही नजफगढ़ का नवाब वीरेन्द्र सहवाग एकदिवसीय इतिहास में दोहरा शतक बनाने वाले क्रिकेट के भगवान सचिन से आगे निकल गए है।
नोएडा से शशिकला सिंह।
भगवान को पछाडा एक जाटदेवता वीरु ने
ReplyDeleteदुनिया बहुत बड़ी है,रिकार्ड तो सबके टूटेगें,.हाँ समय का इंतजार करे,सहवाग के २१९ रन बनाने की बधाई,.....
ReplyDeleteमेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है,..
sahvag ko badhai par tulna sahi nahi .
ReplyDelete