करप्शन मिटाने को जो आते हैं आगे
वे भी तो पैसे के पीछे हैं भागे
पैसा लुभाता है ...सबको नाचता है
इसकी कशिश ऐसी मन डोल जाता है
लेने न देता है पल भर का चैन
व्हाट'स गोइंग ऑन मैन ....व्हाट्स गोइंग ऑन
आया इलेक्शन तो सिर पर बिठाते हैं
वादों के चश्मे से जन्नत दिखाते हैं ;
सत्ता मिली ज्यों ही मुंह मोड़ लेते हैं
अपने किये वादे खुद तोड़ देते है ,
फिर रोज करते हैं ये तो स्कैम
व्हाट'स गोइंग ऑन मैन ....व्हाट्स गोइंग ऑन
शिखा कौशिक
[नेता जी क्या कहते हैं ?]
great
ReplyDeleteShikha, what is going on man
really very gooooood. thx.
ReplyDeletedr om verma