वोट डाल ले ...वोट डाल ले ..
अब के इलेक्शन में वोट डाल ले .
सबसे जरूरी ये काम जान ले ;
कर न बहाना ये बात मान ले ;
वोट डाल ले ...वोट डाल ले .
वोटिंग का दिन है ये छुट्टी नहीं
इससे बड़ी कोई ड्यूटी नहीं ;
चल बूथ पर वोटर कार्ड साथ ले ;
वोट डाल ले .....
दादा चलें संग दादी चले ;
भैया के संग संग भाभी चले
घर घर से वोटर साथ ले
वोट डाल ले .......
हमको मिला मत का अधिकार ;
चुन सकते मनचाही सरकार ;
लोकतंत्र का बढ़ हाथ थाम ले .
वोट डाल ले .......
साइकिल से जा या रिक्शा से जा ;
कार से जा या स्कूटर से जा ;
कुछ न मिले पैदल भाग ले
वोट डाल ले .......
कैसा हो M .P .....M .L .A ?
तुझको ही करना है ये निर्णय ;
एक वोट डाल कर मैदान मार ले .
वोट डाल ले .....
जय हिंद !
शिखा कौशिक
[नेता जी क्या कहते हैं ]
Very impressive. Alas! every citizen understands this. Bravo....
ReplyDeleteबहुत ही अच्छी कविता है।
ReplyDeleteगाया भी सुन्दर है।
ReplyDelete