the second war for independece : आजादी कि दूसरी लड़ाई, घर में , गद्दारों से , अपने से
आजादी की दूसरी लड़ाई के लिए तैयार हो !
या
ये काम अन्ना जैसों को सौप दिया है !
happy re-public day will be
celebrated, when india will
be free from corruption.
पर हम क्या कर सकते हैं ?
बच्चे पालें या सारकार का विरोध करके ,
सलाखों के पीछे चले जाएँ !
नहीं !
ब्लॉग लिखने के साथ साथ ,
अपनी कालोनी , दफ्तर में अपनी जैसी सोच के लोगों के ग्रुप बनायें , और उन ग्रुप के लोगों को और ग्रुप बनाने चाहिए,
बस यही काम करे
कुछ नहीं हो पाया तो भी भगवान को तो कह सकेंगे , कि हमने प्रयास किया , अब तुम आओ , और देश को बचाओ, जैसा कि तुमने गीता में वचन दिया है : अध्याय ४ श्लोक ७,८ .
पर आप कहेंगे में कोई नेता तो नहीं हूँ , पर यदि थोडा सा पहल करने से समाज का बड़ा भला हो तो , इश्वर को मानने वाले के लिए , ये सबसे बड़ी पूजा / देश सेवा है .
18th century German Philosopher Arthur Schopenhauer once said: “All truth passes through three stages. First, it is ridiculed. Second, it is violently opposed. Third, it is accepted as being self-evident”.
मेरा भारत महान
← भारतीय गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आप सभी को ढेरों शुभकामनाये….HAPPY REPUBLIC DAY….
ReplyDelete← भारतीय गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आप सभी को ढेरों शुभकामनाये….HAPPY REPUBLIC DAY….
ReplyDelete