25.2.12

इलेक्शन के बाद....पिक्चर अभी बाकी है !


Beautiful Cartoon Digital Art Wallpaper
गूगल से साभार 



जीत इलेक्शन नेता जी जब हो गए सत्तासीन ;
और सुरों में लगे बजाने वे तो अपनी बीन ;
जो वादे कर मांग रहे थे घर घर जाकर वोट ;
सत्ता पाकर भूल गए सब मन में आया खोट ;
सुनकर ताने जनता के वे हो गए थोडा सैड 
फिर धमकाकर बोले हम से ...क्या 
''HAVE  YOU  GONE  MAD  ? ''

जनता ने पूछा नेता जी बिजली क्यों नहीं आती 
वादा चौबीस घंटे का न एक मिनट  टिक पाती;
पीने के पानी की किल्लत नित दिन बढती जाती ;
आपके वादे हवा हो गए शर्म नहीं है आती !
जनता से तारीफें सुनकर अपनी A  TO Z 
फिर धमकाकर बोले हमसे ....क्या 
''HAVE  YOU  GONE  MAD ?  ''

शिखा कौशिक 



No comments:

Post a Comment