30.3.12

वह ईमानदारी की सजा थी



ईमानदार डिप्टी जेलर नरेन्द्र द्विवेदी की चार साल पहले गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। उनके दो मासूम बच्चे अनाथ व पत्नी बेसहारा हो गई। नरेन्द्र को भ्रष्ट सिस्टम में ईमानदारी की सजा दी गई। षडयंत्र में शामिल जेल विभाग के दो गद्दारों को अब अदालत ने उम्र कैद की सजा सुना दी है। सुकून मिला। मेरे द्वारा तब लिखी गई स्टोरी भी चस्पा है। नरेन्द्र द्विवेदी हमें माफ करना क्योंकि कलयुगी सिस्टम में तुम जिंदा नहीं रह सके।

No comments:

Post a Comment