खबर पक्की है कि उ0प्र0 की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती अरबपति हो गईं। शायद यह कोई राज नहीं क्योंकि आम जनता अपने नेताओं की अमीरी के राज को जानती है। मायावती ने गरीबों की मसीहा के रूप में यह सब किया। उनकी बात को छोड़ भी दिया जाये, तो नेता, मंत्री, छुटभैयों का राजनीति में मोटा मुनाफा उन्हें लखपति से अरबपति तक बना देता है। चल-अचल संपत्ति का विकास किसी किसान की फसल से भी ज्यादा बहुत तेजी से होता है। पहले सब राज रहता है, लेकिन सत्ता से उतरते ही सब उजागर हो जाता है। राजनीति में एक-दूसरे पर उंगली उठाने का सिलसिला भी पुराना है, लेकिन पूरी तरह से कोई पाक-साफ हो ऐसा भी नहीं है। एक बात प्रत्यक्ष में नजर जरूर आती है कि राजनीति से ज्यादा मुनाफे का काम शायद दूसरा नहीं?
No comments:
Post a Comment