विनम्रता पूर्वक मैं एक बात तय जानता हूँ [ चाहे इसका कोई बुरा माने या भला , या कोई आरोप लगाये कि मैं तो भविष्यवाणी जैसा बोल रहा हूँ, या फ़तवा दे रहा हूँ ] कि यदि भारत में हिंदुत्व को दलितों को नहीं सौंपा गया तो भारत में हिन्दू राज्य की स्थापना कभी भी नहीं हो पायेगी | और यह भी समझ लें कि दलित जो भी नीति अपनाएगा वह हिंदुत्व ही होगा , भले किसी की समझ में आने में अभी मुश्किल लगे | बस जितनी जल्दी समझ आ जाये उतना ही राष्ट्रहित में अच्छा होगा | चाहे जितनी उछल कूद में समय नष्ट कर लें , सवर्णों के वश का काम नहीं है हिंदुस्तान में हिन्दू राज्य लाना | {नास्तिक मुनि}
No comments:
Post a Comment