8.6.12

जनसंपर्क विभाग आयोजित करेगा तहसीलस्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला

पत्रकारों को मिलेगा प्रशिक्षण कटनी, ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करने और उन्हें सकारात्मक और विकासात्मक लेखन का प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन के जनसंपर्क विभाग द्वारा एक दिवसीय तहसील स्तरीय पत्रकार प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कटनी जिले में आगामी 11 जून को रीठी तहसील और 12 जून को ढीमरखेड़ा तहसील में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमे इस क्षेत्र के पत्रकारों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करने के लिए राज्य सरकार ने बजट भी आवंटित किया है। जानकारी के लिए एक प्रशिक्षण के लिए जनसंपर्क विभाग को 18 हजार रूपए राशि उपल ध कराई गई है। एक दिवसीय प्रशिक्षण में भोजन की भी व्यवस्था की जाएगी। प्रदेश के ग्रामीण अंचल क्षेत्रों में विभिन्न समाचार पत्रों और इले ट्रानिक न्यूज चैनलों से जुड़े पत्रकारों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करने और उन्हें प्रदेश के विकास से संबंधित खबरों का लेखन करने प्रदेश सरकार के जनसंपर्क विभाग द्वारा तहसील स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं। पिछले साल कटनी जिले में कटनी, बहोरीबंद और विजयराघवगढ़ तहसील में यह प्रशिक्षण कार्यशालाएं आयोजित की गई थी। इस वर्ष भी शासन की मंशानुसार यह प्रशिक्षण कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं। कार्यशाला में वरिष्ठï पत्रकार अंचल के पत्रकारों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। इस दौरान पत्रकार कल्याण हित में संचालित योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की जाएगी। संभाग के सात जिलों के लिए दो लाख 52 हजार का बजट बताया जाता है कि राज्य सरकार द्वारा तहसील स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशालाएं आयोजित करने के लिए जबलपुर संभाग के लिए दो लाख 52 हजार रूपए का बजट आवंटित किया गया है। इस रशि से जबलपुर संभाग के 7 जिलों की 14 तहसीलों में ये कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। प्रत्येक तहसील के लिए 18 हजार रूपए राशि प्रदान की गई है। कटनी जिले में भी दो तहसीलों में यह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। सहायक सूचना अधिकारी एम. एल. पवार ने बताया कि रीठी और ढीमरखेड़ा में आयोजित कार्यशाला में विभाग के उप संचालक भी मौजूद रहेंगे।

No comments:

Post a Comment