12.9.12

प्रधानमंत्री कमजोर ही निकले-ब्रज की दुनिया

मुँह खोला तो मुँहजोर ही निकले,
आखिर तुम भी चोर ही निकले।

ईमानदार समझा था तुमको,
सच्चा सरदार समझा था तुमको;
घाघ तुम भी घनघोर ही निकले;
आखिर तुम भी चोर ही निकले।

एक के बाद एक घोटाला,
एक से बढ़कर एक घोटाला,
भ्रष्टाचार में बेजोड़ ही निकले;
आखिर तुम भी चोर ही निकले।

जनादेश का अपमान किया है,
विश्वासघात महान किया है;
समझा बहुत था थोड़ ही निकले;
आखिर तुम भी चोर ही निकले।

ईमान को तुमने बेच दिया है,
मजबूरी का ढोंग किया है;
प्रधानमंत्री कमजोर ही निकले;
आखिर तुम भी चोर ही निकले।

कोयले से तेरा मुँह जब है काला,
क्यों नहीं कुर्सी छोड़ते लाला;
फेविकोल का जोड़ ही निकले;
आखिर तुम भी चोर ही निकले,
मुँह खोला तो मुँहजोर ही निकले,
आखिर तुम भी चोर ही निकले।

No comments:

Post a Comment