पत्नी हो चाहे छाप अंगूठा, सास मगर गुणवान मिले
स्विस बैंकों में खाते वाली मदर इन ला धनवान मिले
किस्मत हो मेरी ऐसी कि हिस्सा पाऊं एमएनसी में
हे प्रभु तुम्हारे गुण गाऊं जो माल मुझे आसान मिले
बोल प्रभु कुछ बोल आज, तू चमत्कार कुछ कर ऐसा
बस और मांग एक छोटी सी, संसद में भी स्थान मिले
- कुंवर प्रीतम
11-10-2012
स्विस बैंकों में खाते वाली मदर इन ला धनवान मिले
किस्मत हो मेरी ऐसी कि हिस्सा पाऊं एमएनसी में
हे प्रभु तुम्हारे गुण गाऊं जो माल मुझे आसान मिले
बोल प्रभु कुछ बोल आज, तू चमत्कार कुछ कर ऐसा
बस और मांग एक छोटी सी, संसद में भी स्थान मिले
- कुंवर प्रीतम
11-10-2012
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteगजब की मारक क्षमता है इन पंक्तियों में। अद्बुत।
ReplyDelete