11.10.12

पत्नी हो चाहे छाप अंगूठा, सास मगर गुणवान मिले

पत्नी हो चाहे छाप अंगूठा, सास मगर गुणवान मिले
स्विस बैंकों में खाते वाली मदर इन ला धनवान मिले
किस्मत हो मेरी ऐसी कि हिस्सा पाऊं एमएनसी में
हे प्रभु तुम्हारे गुण गाऊं जो माल मुझे आसान मिले
बोल प्रभु कुछ बोल आज, तू चमत्कार कुछ कर ऐसा
बस और मांग एक छोटी सी, संसद में भी स्थान मिले
- कुंवर प्रीतम
11-10-2012

2 comments:

  1. गजब की मारक क्षमता है इन पंक्तियों में। अद्बुत।

    ReplyDelete