16.11.12

दुःख जायेगा


* दुःख आएगा
सहना ही पड़ेगा
दुःख जायेगा |

*  थोडा पढ़ते
काम पर चलते
अब लिखते |

* एक कमी हो
तो उसे बताऊँ भी
क्या क्या गिनाऊँ ?

* ये हिंदी वाले
देश को बाँट देंगे
ये हिन्दू वाले |

* पसंद नहीं
लाइक का अर्थ है
जी , देख लिया |

* नहा धोकर
बैठे सिस्टम पर
बैठे ही रहे |

* यफ बी पर
न व्यक्ति न विचार
सब गलत |

* उद्धत होते
शक्ति संतुलन में
बाल ठाकरे |

* मैं तो बैठा था
तुम नाराज़ हुए
मैं चला आया |

* जो लिखता है
वह पत्रकार है
भले कविता |

No comments:

Post a Comment