17.11.12

जागरण की वेबसाइट पर गलतियों का पिटारा, न्यूज देने की जल्दी या फिर कुछ और?

जागरण की वेबसाइट पर गलतियों का पिटारा, न्यूज देने की जल्दी या फिर कुछ और? पढ़िए ..
नई दिल्ली में शनिवार को छतरपुर स्थित फार्म हाउस में पॉन्टी चढ्डा के भाई हरदीप की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि पॉन्टी घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। बताया जाता है कि पॉन्टी को भी मौत हो गई है। 


 News Edit fir bhi galtiyan ; tathya dekhiye . नई दिल्ली। नई दिल्ली में शनिवार अपरान्ह छतरपुर स्थित फार्म हाउस में आपसी गोलीबारी में पॉन्टी चड्ढा और उसके भाई हरदीप की मौत हो गई। बताया जाता है कि जमीन विवाद को लेकर दोनों के बीच हुए विवाद में पॉन्टी को 12 गोली लगी हैं। फायरिंग में एक गार्ड भी घायल हुआ है। पुलिस ने फार्म हाउस की घेराबंदी कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
मुरादाबाद के चड्ढा परिवार और शराब के बहुत बड़े कारोबारी पॉन्टी चड्ढा के भाई हरदीप चड्ढा की छतरपुर स्थित फार्म हाउस पर हत्या की गई। पिछले कुछ दिन पहले मुरादाबाद में उनके घर पर भी फायरिंग हुई थी।


 News Edit fir bhi galtiyan ; tathya dekhiye . नई दिल्ली। नई दिल्ली में शनिवार अपरान्ह छतरपुर स्थित फार्म हाउस में आपसी गोलीबारी में पॉन्टी चड्ढा और उसके भाई हरदीप की मौत हो गई। बताया जाता है कि जमीन विवाद को लेकर दोनों के बीच हुए विवाद में पॉन्टी को 12 गोली लगी हैं। फायरिंग में एक गार्ड भी घायल हुआ है। पुलिस ने फार्म हाउस की घेराबंदी कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment