19.1.13

Chutkule in Hindi Font

शादी है जीवन की बर्बादी: Chutkule in Hindi Font

पापा: बेटा कभी ना करना शादी यह है जीवन की बर्बादी.

बेटा: पापा मैं भी आपका फर्ज निभाऊंगा, अपने बच्चों को भी यही समझाऊंगा.
Read:वाहे गुरु का खालसा, वाहे गुरु की फतेह
**************** 
संता चला खुदकुशी करने: Chutkule in Hindi Font

संता खुदकुशी करने रेलवे फाटक पर आत्महत्या करने जा रहा था. उसके हाथ में समोसे भी थे.

उसके दोस्त संता ने पूछ कहा जा रहा है?

संता: यार आत्महत्या करने जा रहा हूं.

दोस्त: तो यह समोसे क्यूं ले जा रहा है?

संता: यार अगर ट्रेन लेट हो गई तो भूख ना मर जाऊं.

Read: Hindi Chutkule 


Chutkule in Hindi Font, Chutkule, Jokes, Hindi Jokes, SMS Jokes in Hindi Font, Chutkule in Hindi Font, चुटकुले, हिन्दी चुटकुले, मजेदार जोक्स, हिन्दी एसएमएस जोक्स



No comments:

Post a Comment