20.2.13

आईएसआई नें देश के ग्रामीण ईलाको तक फैलाया अपना जाल



आईएसआई नें देश के  ग्रामीण ईलाको  तक फैलाया  अपना जाल


पाकिस्तानी खुफिया एजेन्सी आईएसआई नें देश के  ग्रामीण ईलाको  तक अपना जाल फैला दिया है। अमेरिका के  कैलिफ़ोर्निया में  निर्मित उच्च क्षमता के  विस्फोटक  पदार्थ बरामद होने के बाद ग्रामीण इलाको  में आईएसआई के  जाल फैलने के  अनुमान लगाये जा रहे हैं। गढ़वा जिले की पुलिस नें जिस विस्फोटक  पदारथ  को बरामद किया है वह चमड़े के  एक खुबसूरत बैग में पैक किया हुआ है। बैग पर उस पदार्थ की कीमत 25 हजार अमेरिकी डालर तो  प्रिंट किया हुआ है लेकिन उसके  ठीक नीचे नाट फार सेल लिखा हुआ है। जानकारों  नें उक्त विस्फोटक को  नाट फार सेल होने के  कारण कालाबाजारी के  माध्यम से खरीदे जाने की संभावना जताते हुये बतलाया कि वर्तमान में आईएसआई के  बगैर यह काम संभव नही है। यहां इस प्रकार के विस्फोटक की जरूरत माओंवादियो के  अलावे किसी को  नही है माओंवादी इस प्रकार के  उच्च क्षमता  वाले विस्फोटक का उपयोग पुलिस को  उड़ाने एवं बड़े से बडे विध्वंसात्मक घटनाऑ  क़ो अंजाम देने में किया करते हैं। यहां विस्फोटक के साथ पकडे गये रामविलास उरांव एवं डोमन राम नें पुलिस को जानकारी दी है कि जिस दिन यह विस्फोटक उसे दिया गया है उस दिन धुरकी के  फिरोज अंसारी एवं डंडई के  सोनेहारा निवासी शंकर राम को  एक एक पैकेट मिला है। अनुमान लगाया जा रहा है कि तस्करो  नें माओंवादियो को  इसकी ब़डे पैमाने पर आपूर्ति की है। इस धंधे में झारखंड प्रदेश  के कुछ लोगो  की आईएसआई से ताल्लुकात होने की बात प्रकाश   में आई है। समझा जाता है कि उपरोक्त लोग माओंवादियो को  इसकी आपूर्ति किया करते हैं। माओंवादी उक्त विस्फोटक का उपयोग लैंड माईन्स एवं क्लेमोर माईन्स लगाने में किया करते हैं।




No comments:

Post a Comment