26.3.13

आईये,असफल बनें।


आईये,असफल बनें।

असफलता के कंटीले मार्ग से गुजर कर ही मुकाम पाया जाता है। जो व्यक्ति अपनी
जिन्दगी में असफल नहीं हुआ इसका मतलब यह भी है कि उसमे साहस और आत्म-
विश्वास की भारी कमी है और वह निश्चित घेरे में ही दौड़ रहा है।

असफलता यह सिखाती है कि काम बिगड़ता कैसे है और उसे सही ढंग से कैसे किया
जाना चाहिए

असफलता से व्यक्तित्व की चमक बढती है क्योंकि असफलता की रगड़ से ही सही
क्या होना चाहिए था कि पहचान होती है.

रात और दिन का होना तय है रात विश्राम देकर दिन भर मेहनत करने के योग्य बनाती
है अगर रात नहीं होती तो ....?

दुःख दुनियाँ वास्तव में क्या है,इसका ज्ञान देने के लिए ही आते हैं अगर दुःख नहीं होता
तो सुख मूल्यहीन हो जाता

विपत्तियाँ हमारे चरित्र को मापती है कि हम कितने धेर्यवान और उत्साही हैं

प्रतिकुल परिणाम हमें यह सोचने पर मजबूर कर देता है कि सफलता पाने का उचित
मार्ग क्या होना चाहिए

हम निर्धनता को पराजित करने के किस्से चाव से सुनते हैं मगर उस कारण पर गौर
नहीं करते जिससे निर्धनता पराजित होती है

हम जानते हैं कि बच्चा चलना सीखता है तब बहुत बार गिरता है परन्तु बड़े होकर भी
बच्चे के गिरने का मुल्य नहीं समझना चाहते

जीत का पदक दुनियाँ को यह कहता है कि बहुत बार हारने के बाद ही मुझे पाया जा
सकता है

जो हारने के लिए तैयार नहीं है उसे किसी ना किसी का गुलाम बनकर जिन्दगी गुजारनी
पड़ती है

तेरना सीखना है तो डूबने की जोखिम उठानी ही पड़ेगी

सोने का मुल्य उसकी कष्ट सहने की क्षमता के कारण ही है।

यदि परिस्थियाँ बुरी है तो उनका आलिंगन करना छोडो उनके प्रेम में मत पड़ो
सफलता सही स्ट्रोक खेलने से मिलती है और सही स्ट्रोक खेलने के लिए बहुत बार गलत
स्ट्रोक खेल कर क्लीन बोल्ड होना पड़ता है

जब धोनी का इतिहास लिखा जाएगा तब लोग उसे भारत का बेहतरीन कप्तान ही कहेंगे
क्योंकि वह हारना जानता है

अटल बिहारी जी के कुशल नेता और प्रधान मंत्री बनने के पीछे उनके नेतृत्व में उनकी
पार्टी की हार होना भी एक कारण था

नरेन्द्र मोदी को इसीलिए कुशल प्रशासक कहा जाता है क्योंकि उन्होंने अपने समय में
बड़ी प्रशासनिक असफलता झेली थी

राजा बेटे के इर्दगिर्द बड़ा सुरक्षा घेरा है इसलिये वो प्रतिभा नहीं दिखा सके

सपने को साकार करने की तमन्ना है तो जल्दी-जल्दी नयी-नयी गलतियां करते जाईये
और गलतियां के दोहराव को रोकते जाईये

शिखरों को विजय करने वाले खाइयों में गिरने का साहस रखते हैं

यदि आपको अपनी असफलता का सही तथ्य मिल जाए तो ठहाका लगाईये क्योंकि
आपने अब सफलता का मन्त्र जान लिया है

मैं एक असफल व्यक्ति था पर अब नहीं हूँ

अगर आप सुरक्षित जीना पसंद करते है तो किताबों का रट्टा मारते रहिये क्योंकि आप
नौकरी पा सकते हैं अगर नौकरी देना चाहते हो तो पहले असफलता का स्वाद चखिए और
साहस कीजिये फिर देखिये दुनिया आपकी मुट्ठी में
 

No comments:

Post a Comment