1.4.13

सफलता के लिए रुकना भी जरुरी।


सफलता के लिए रुकना भी जरुरी।

ब्रेक ,रुकना और विश्राम का प्रयोग मंजिल तक का रास्ता तय करने के लिए जरुरी है।

जब पहाड़ियों पर चढ़ना होता है तब कुछ सीढियों के बाद एक लम्बी और चौड़ी सीढ़ी
बनायी जाती है ताकि हमें कुछ पल के लिये स्वत:ही चलना पड़े ना कि समान गति से
चढ़ना पड़े।लगातार चढ़ने से मंजिल या शिखर तक ज्यादा थकान के बाद चढ़ा जाएगा
जबकि चौड़ी सीढ़ी पर कुछ पल चलकर या विश्राम लेकर राही नई उर्जा के साथ आगे
का रास्ता तय कर लेता है।

हर वाहन में ब्रेक का होना जरुरी है क्योंकि ब्रेक गाडी को नियंत्रित ही नहीं करता है
बल्कि तेज गति से चलाने पर भी सहायता है।बिना ब्रेक का वाहन गति भी नहीं पकड
पाता और जोखिम भी अनावश्यक रूप से ज्यादा झेलता है।

हर वाहन को कुछ सौ किलोमीटर के बाद रोकना आवश्यक हो जाता है ताकि वाहन
के ईंजन को गर्मी से बचाया जा सके।

दिन के चोबीस घंटे में समय लगातार आगे बढ़ता दीखता है मगर समय को आगे बढ़ाने
में जितने भी ग्रह योगदान देते हैं वो विश्राम लेते रहते हैं और समय को गति देते रहते हैं।
सूर्य,चन्द्र,संधिकाल,ऋतुएँ सभी को देखने से आसानी से समझा जा सकता है कि विश्राम
से मंजिल तक आसानी से पहुँचा जा सकता है।

जितने भी ग्रन्थ लिखे गए हैं तो उनको भी आगे बढ़ाने के लिए नए अध्याय से पहले
विश्राम दिया गया है कोई भी ग्रन्थ बिना अध्याय के आगे नहीं बढ़ता है।

हमारा मस्तिष्क भी लगातार काम करता है परन्तु किये गए काम को सुरक्षित करने के
लिये उसे भी कुछ समय का विश्राम चाहिए ताकि जो पढ़ा गया या काम किया गया है उसे
लम्बे समय के लिए याद रख सके।

जब भी हम बड़ा सपना देखते हैं तो उसको पूरा करने की योजना बनाते समय हमे रुकने
और विश्लेषण करते जाने को भी ध्यान में रखना चाहिए क्योंकि बड़ा सपना (लक्ष्य)
केवल लगातार चलते रहने से पूरा नहीं होता है।जिस लक्ष्य को हमें पाना है उसे खण्डों
में चेप्टर में विभक्त कर देना चाहिए ताकि हम अलग-अलग खंडों पर रुक सके,विश्राम
पा सके और पिछले किये गए काम का विश्लेष्ण कर सके।

हम जब भी कोई योजना तय करते हैं तब भविष्य में आने वाली विपरीत परिस्थियों
का सम्पूर्ण आँकलन नहीं कर पाते हैं क्योंकि भविष्य के गर्भ में अनिश्चितता छिपी
रहती है लेकिन उस योजना को बनाते समय कुछ समय रुकने के लिए भी निश्चित
कर देंगे तो हम आकस्मिक विपरीत परिस्थिति को आसानी से दूर कर सकते हैं और
लक्ष्य तक समय पर पहुँच सकते हैं।
                 

No comments:

Post a Comment