16.4.13

आरपी सिंह बने सन स्टार हिंदी दैनिक रायपुर के सम्पादकीय प्रभारी।

वरिष्ठ पत्रकार और थे पायोनियर के न्यूज को-आर्डिनेटर और कही अनकही के सम्पादकीय प्रभारी आरपी सिंह बने सन स्टार हिंदी दैनिक रायपुर के सम्पादकीय प्रभारी।
कही अनकही और पायोनियर में लगातार अपनी सेवाएं दे रहे वरिष्ठ पत्रकार आरपी सिंह ने रायपुर से  शीघ्र प्रकाशित होने जा रहे सन स्टार के संपादकीय प्रभारी बनाए गए है। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम भी बनानी  शुरू कर दी है. खबर है की अधिकाँश टीम के सदस्य बाहर से बुलवाए जा रहे है।  सन स्टार सार्थक विचारों का समाचार पत्र है।

No comments:

Post a Comment