12.7.15

पत्रकारों ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा

सीतापुर। समाज में जिस गति से पत्रकार उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ी हैं, वह चिन्ता जनक है। अभी शाहजहांपुर के पत्रकार जोगेन्द्र सिंह की चिता की आग भी ठण्डी नहीं पड़ी थी कि बाराबंकी में एक पत्रकार की मां को पुलिस कर्मियों ने थाने में जला दिया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। पत्रकारों के साथ हो रही घटनाएं निन्दनीय हैं।



यह बात मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ के नेतृत्व में पत्रकारों द्वारा डीएम सूर्यपाल गंगवार को सौंपे गये ज्ञापन में कही गयी। राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि पत्रकारों और लोकतंत्र की हित रक्षा हेतु ठोस एवं प्रभावी प्रयास करके लेखनी की स्वायत्ता की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने की मांग राज्यपाल से की गयी है। उक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव गृह को भी भेजा गया है। इस दौरान मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ के अध्यक्ष अशोक यादव, महामंत्री राजेश मिश्र, कोषाध्यक्ष रामकिशोर यादव, राहुल मिश्रा, उपजा जिलाध्यक्ष महेन्द्र अग्रवाल, ओम प्रकाश मिश्रा, कमरूल हक, सुभाष तिवारी अंशू सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment