24.7.15

अलीगढ़ के डीएस कालिज में जमकर हुआ हंगामा

अलीगढ़! शुक्रवार को डीएस कालिज में प्रवेश मेरिट लगने से पहले जमकर हंगामा हुआ,प्रवेश मैरिट प्रवेश परीक्षा के साथ हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के अंक मिलाकर बनायी जा रही थी तो सभी छात्र नेताओं ने मिलकर इसका विरोध किया,छात्र नेताओं की प्राचार्य से जमकर नोंकझोंक हुई तथा चीफ प्राक्टर ने छात्र नेताओं को समझाने का खूब प्रयास किया लेकिन जब बात न बनी तो प्रचार्य ने पुलिस को खबर दे दी तो मौके पर पुलिस भी कालिज कैम्पस में पहुँच गई,अचल चौकी इन्चार्ज ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया परन्तु छात्रों की हठ थी कि प्राचार्य से मिल कर ही इस मुद्दे पर बात होगी अन्यथा कोई समझौता नहीं इसके पश्चात सभी छात्र नेताओं की प्राचार्य से बात कराई गयी और इस पर प्राचार्य ने अपना बचाव करते हुए कहा कि यह विश्वविधालय का आदेश है और इसकी एक प्रति छात्रनेताओं को देने की बात कही तब जाकर मामला शांत हुआ।



विधार्थी परिषद के जिला संयोजक निखिल माहेश्वरी ने कहा कि इस प्रकार से मैरिट लगाने से अतरौलिया बोर्ड के छात्र फिर से सफलता पा लेंगे और जिन छात्रों को प्रवेश मिलना चाहिए उन्हें प्रवेश न मिल कर फिर से नकलची सफलता प्राप्त कर लेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार मैरिट लगानी ही थी तो प्रवेश परीक्षा का क्या फायदा,इस प्रकार प्रवेश परीक्षा से मैरिट पर मामूली सा ही फर्क पडेगा जिससे मेधावी छात्रों को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा उन्होंने माँग की कि केवल प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही प्रवेश लिये जायें। इस मौके पर विधार्थी परिषद के जिला संयोजक निखिल माहेश्वरी,जिला सहसंयोजक धीरज चौधरी,आशीश अवस्थी,रजत गौतम,कपिल वार्ष्णेय,छात्रसंघर्ष मोर्चा के अर्जुन सिंह,अमित गोस्वामी,समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश सचिव जियाउर्रहमान,छात्रनेता सौरभ चौधरी आदि मौजूद रहे।

प्रेस रिलीज

No comments:

Post a Comment