इलाहाबाद । साहित्यिक संस्था ‘गुफ्तगू’ के तत्वावधान में पांच सितंबर से
दो दिवसीय साहित्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष
इम्तियाज़ अहमद गा़जी ने बताया कि पांच सितंबर की शाम 6.30 बजे से धूमनगंज
स्थित सुधा वाटिका में ‘शान-ए-गुफ्तगू’ सम्मान समारोह और किदार नाथ शर्मा
(पंचकूला) की पांच कहानी संग्रहों पर परिचर्चा होगी। मुख्य अतिथि फिल्म
गीतकार इब्राहीम अश्क (मुंबई) होंगे, अध्यक्षता पंडित बुद्धिसे शर्मा
करेंगे।
प्रो. अली अहमद फ़ातमी, शैलेंद्र कपिल, डॉ. पीयूष दीक्षित, डॉ.
डीआर सिंह, डॉ. राजीव सिंह, नंदल हितैषी और उमेश नारायण शर्मा विशिष्ट
अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इस दौरान अरुण अर्वण खरे (भोपाल), ओम
प्रकाश यती (नोएडा), नवाब शाहाबादी, (लखनउ), डॉ. वारिस पट्टवी (फतेहपुर),
सुहैल खान (गा़ज़ीपुर), स्नेहा पांडेय (बस्ती), इश्क़ सुल्तानपुरी
(सुल्तानपुर), राधेश्याम भारती (इलाहाबाद), डॉ. विक्रम (गोरखपुर), फ़रमूद
इलाहाबादी (इलाहाबाद), नरेश कुमार महरानी (इलाहाबाद) और रमेश नाचीज़
(इलाहाबाद) को ‘शान-ए-गुफ्तगू’ सम्मान प्रदान किया जाएगा।
छह सितंबर को दोपहर दो बजे हिन्दुस्तानी एकेडेमी के सभागार में भोपाल के
शायर अरुण अर्णव खरे के काव्य संग्रह ‘रात अभी स्याह नहीं’ का विमोचन
किया जाएगा।
अध्यक्षता मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार रवींद्र श्रीवास्वत करेंगे,
मुख्य अतिथि इब्राहीम अश्क होंगे। अमर उजाला अलीगढ़ संस्करण के संपादक
अरुण आदित्य, रविनंदन सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। दूसरे
दौर में मुशायरे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शिवपूजन सिंह, धर्मेंद्र
श्रीवास्तव, प्रभाशंकर शर्मा, संजय सागर, मुकेश चंद्र केसरवानी, डॉ.
पीयूष दीक्षित, डॉ. डीआर सिंह, मुनेश्वर मिश्र, डॉ. राजीव सिंह, उमेश
नारायण शर्मा, रविनंदन सिंह, हसनैन मुस्तफ़ाबादी, शैलेंद्र जय, अनुराग
अनुभव, रोहित त्रिपाठी रागेश्वर, मनीष सिंह आदि लोग मौजूद रहेंगे।
इम्तियाज अहमद गाजी
अध्यक्ष-गुफ्तगू
No comments:
Post a Comment