6.8.15

सुभाष चंद्रा जी, यदि ऐसे लोग इस चैनल को चलायेंगे तो चैनल राम भरोसे रहेगा

सुभाष चंद्रा जी आपको चैनल पर देखा और आपकी बात सुनी तो लगा आपकी पहल अच्छी है. भ्रष्ट पत्रकारों पर अंकुश और मीडिया संस्थानों पर कार्यवाही होनी चाहिए. लेकिन हम दुनिया को सुधारने की बात कह रहें हैं, पहले आप अपना घर में तो देखो. एक नहीं तीन विभीषण हैं आपकी लंका में. पहले उन्हें निकालें. सफाई घर में करो तो बेहतर है. एक निवेदन है.



एस्सल ग्रुप का हिंदुस्तान में एक नाम है. और एक पहचान भी. जी मध्यप्रदेश चैनल हम सपरिवार देखते हैं. यदि ऐसे लोग इस चैनल को चलायेंगे तो चैनल राम भरोसे रहेगा. दिलीप तिवारी और गुप्ता के साथ विकास कौशिक ही वो शख्स हैं जिसने चैनल को बर्बाद करने में दिमाग चलाया. यदि सच जानना चाहते हैं तो राजधानी में बैठक रखें. आपके पत्रकार सच जरूर आपके सामने ला देंगे. दिल्ली में आप उन्हें बुला कर सच जान सकते हैं. मेरा विश्वास है इन तीनों की पोल खुल जायेगी.

अमित देशमुख
जबलपुर
amit deshmukh
amit.deshmukhjbp@gmail.com

No comments:

Post a Comment