21.9.15
राष्ट्रपति के हाथों नीटी को मिला "राजभाषा कीर्ति पुरस्कार"
फोटो कैप्शन -: केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में महामहिम राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के करकमलों से राजभाषा कीर्ति पुरस्कार ग्रहण करते हुए प्रो. अशोक पुण्डीर, संकायाध्यक्ष(छात्र कार्य एवं स्थापन), नीटी।
भारत सरकार, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय ने राजभाषा हिंदी के उत्कृष्ट
कार्यान्वयन हेतु संस्थान को वर्ष 2014 - 15 के लिए राजभाषा कीर्ति पुरस्कारों
के लिए "ख" क्षेत्र में द्वितीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया है। दि. 14 सितंबर,
2015 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में संस्थान के
संकायाध्यक्ष (छात्र कार्य एवं स्थापन) प्रो. अशोक पुण्डीर ने महामहिम
राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के करकमलों से यह पुरस्कार ग्रहण किया। इस
समारोह में उनके साथ संस्थान के कुलसचिव डॉ. उत्पल देबनाथ और राजभाषा अधिकारी
मो. आफताब आलम उपस्थित थे।
राजभाषा विभाग, भारत सरकार की ओर से राजभाषा पुरस्कारों के लिए प्रविष्टियाँ
मंगवाई जाती हैं जिसमें देशभर के केंद्र सरकार के सरकारी कार्यालय / संस्थान /
उपक्रम, आदि अपने यहाँ हो रहे हिंदी कार्यान्वयन की रिपोर्ट भेजते हैं। इनमें
से नीटी को इस सर्वोच्च राजभाषा पुरस्कार के लिए चुना जाना संस्थान के लिए
अत्यंत गौरव व हर्ष का विषय है।
इससे पहले नीटी को राजभाषा हिंदी के उत्कृष्ट कार्यान्वयन के लिए तीन बार
यथा- वर्ष 2005-06, 2007-08 तथा 2013-14 में इंदिरा गांधी राजभाषा का प्रथम
पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। संस्थान की निदेशक प्रो. (सुश्री) करुणा जैने ने
इसे नीटी की बड़ी उपलब्धि बताया है और संस्थान के सभी कर्मचारियों को
शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही, उन्होंने संस्थान में राजभाषा हिंदी कार्यान्वयन
को भविष्य में निरंतर जारी रखने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment