9.11.15

दिनेशलाल यादव 'निरहुआ की 'आशिक़ आवारा ' का फर्स्ट लुक आउट


श्रेयश फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'आशिक़ आवारा' का फर्स्ट लुक जारी किया गया . दिनेश लाल यादव 'निरहुआ ',आम्रपाली,काजल राघवानी अभिनीत यह फिल्म के फर्स्ट लुक से ही अंदाजा लगाया जा सकता है की फिल्म काफी धमाल मचाएगी. निर्माता प्रेम राय  द्वारा निर्माण की गयी इस फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन का काम इन दिनों काफी जोरो-शोरो से किया जा रहा है . भरपूर एक्शन ,रोमैंस  और एक बेहतरीन कहानी के साथ निर्देशक सतीश जैन दर्शको का मनोरंजन करने आ रहे है  .इस फिल्म में निरहुआ ,आम्रपाली,काजल राघवानी ,के साथ -साथ बाकि कलाकारों में संजय पाण्डेय ,सुशील सिंह जैसे अन्य कई सुलझे हुए कलाकार है.



फिल्म में सभी गाने काफी कर्णप्रिय है जो काफी नए तरीके से बनाये गए है जिसे हर वर्ग के दर्शको की पसंद को ध्यान में रखकर बनाया गया है .फिल्म में संगीत राजेश रजनीश का दिया गया है वही गीतकार प्यारेलाल यादव है जिन्होंने एक से बढ़कर एक मधुर गाने फिल्म में दिए है .फिल्म होली तक प्रदर्शित की जाएगी.

निर्माता-प्रेम राय,निर्देशक-सतीश जैन,संगीत-राजेश रजनीश ,गीतकार-प्यारेलाल यादव,कैमरामैन-फ़िरोज़ खान ,कला -अंजनी तिवारी, कोरिओग्राफर-कानु मुखर्जी,एक्शन-आर.पी.यादव,पी.आर.ओ-संजय भूषण पटियाला. मुख्य कलाकार -दिनेश लाल यादव 'निरहुआ ', आम्रपली, काजल राघवानी , सुशील  सिंह ,संजय पाण्डेय, ,प्रिया सिंह,श्रावणी गोश्वामि ,रंजीत सिंह,प्रकाश जैस ,प्रदीप शर्मा,अनूप अरोड़ा, शकीला मजीद इत्यादि .

प्रेस रिलीज

No comments:

Post a Comment