9.11.15

फिल्म 'चट्टान' का फोटोशूट सम्पन

7 स्टार क्रिएटिव इंटरनेशनल के बैनर तले बनने जा रही फिल्म 'चट्टान ' का हाल ही में फोटोशूट फिल्म के सभी कलाकारों के साथ किया गया.फिल्म में जाने -माने अभिनेता राहुल रॉय मुख्य भूमिका में नजर आएँगे वही उनके साथ  रजनिका गांगुली ,प्रिंस अमित,ओलिविआ, मुख्य भूमिका में नजर आएँगे .ओलिविआ इस फिल्म से अपनी फ़िल्मी करिअर की शुरुवात करने जा रही है वही फिल्म में जाने-माने खलनायक तेज सप्रू  भी अपने नए अंदाज में फिल्म में नजर आएँगे .



    फिल्म में राहुल रॉय और प्रिंस अमित पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आएँगे .फिल्म 'चट्टान' पूरी तरह से पुलिस की जिंदगी ,कार्य पध्दति ,कार्य शैली,समाज में पुलिस की भूमिका पर आधारित है.    इस फिल्म का लेखन और निर्देशन सुदीप डी.मुखर्जी ने किया है  वही फिल्म की निर्मात्री रजनिका गांगुली है.फिल्म की कहानी मध्य प्रदेश की पृष्टभूमि पर आधारित सच्ची कहानी पर बनने जा रही है .सर्वमांगल्ये इंटरनेशनल द्वारा फिल्म को प्रस्तुत किया जाएगा .फिल्म में गाने काफी अच्छे और कर्णप्रिय है जिसमे गीत-संगीत सुदीप डी .मुखर्जी का दिया हुआ है .

निर्माता-रजनिका गांगुली,लेखक-निर्देशक-संगीत-गीतकार-सुदीप डी .मुखर्जी ,कैमरामैन -राजेश कनोजिया ,कोरिओग्राफर-रितुराज,एडिटर-सागर भाटिया ,एक्शन-मंगल फौजी ,पी.आर.ओ-संजय भूषण पटियाला.

मुख्य कलाकार-राहुल रॉय,रजनिका गांगुली,प्रिंस अमित,ओलिविआ,परिछित साहनी इत्यादि .

No comments:

Post a Comment