4.11.15

इंडिया न्यूज ने टीआरपी के लिए ज्योतिष और जिम को मिलाकर एक बेतुका प्रोग्राम खड़ा कर दिया

फ़ूहड़ता का इससे बड़ा नमूना और क्या होगा। ज्योतिष, जिम और सुंदर होस्ट को मिलाकर बना है नया फ़ैमिली गुरू। इंडिया न्यूज़ की टीआरपी लगातार गिर रही है ये सभी जानते हैं, चैनल सातवें नंबर पर पहुंच गया है। चैनल के पास जब टीआरपी बढ़ाने का कोई और तरीका नहीं बचा तो फ़ैमिली गुरू ने ज्योतिष और जिम को मिलाकर एक बेतुका प्रोग्राम खड़ा कर दिया। कार्यक्रम तर्क के तराज़ू पर हास्यास्पद है। बीते शनिवार यानि 31 अक्टूबर 2015 के फ़ैमिली गुरू के कुछ स्टिल्स अटैच हैं।





Vinay Kumar
vinaykumardssw@yahoo.com

No comments:

Post a Comment