18.3.16

वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार से रविकांत ने की मुलाकात


मनेंद्रगढ़। शहर के युवा पत्रकार रविकांत सिंह ने नई दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थित एनडीटीवी के कार्यालय में देश के वरिष्ठ पत्रकार व एनडीटीवी के एक्जिक्यूटिव एडिटर रवीश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान रवीश कुमार ने युवा पत्रकार रविकांत से छोट शहरो और बड़े शहरो की पत्रकारिता को लेकर बातचीत की।
मुलाकात के दौरान रविकांत ने रवीश कुमार से पत्रकारिता के तमाम विषयों पर चर्चा की। वहीं छत्तीसगढ़ की राजनीति को लेकर भी चर्चा हुई। इस दौरान रविकांत के साथ पार्षद अनिल प्रजापति भी थे। गौरतलब है कि रवीश कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र मेें अहम योगदान के लिए गणेशशंकर विद्यार्थी व रामनाथ गोयनका पुरस्कार समेत कई अवार्ड मिल चुके है।

No comments:

Post a Comment