राष्ट्रीय सहारा बस्ती जनपद के हर्रैया तहसील कार्यालय के फोटो ग्राफर कृष्ण द्वयपायन मिश्र के बड़े पुत्र विवके मिश्रा ने मुझसे गैस सिलेंडर का पेपर बनवाने के लिये डेढ़ वर्ष पूर्व 2800 रुपया ले लिया. कहा कि मैं पेपर बनवा के आप को दे दूंगा।
जब कई महीनों तक उन्होंने पेपर बनवा के नहीं दिया तो मैंने उनके पिता फोटो ग्राफर महोदय से बात की तो उन्होंने कहा कि उसने तो बहुत लोगों से पैसा ले रखा है, यदि मैं कड़ाई करुंगा तो वह आत्म हत्या कर सकता है, इसलिये मैं उसे कुछ नहीं कहता हूं।
प्रेरक कुमार
Prerak Mishra
ग्राम मल्लूपुर
पोस्ट घोरसयें
जिला बस्ती
मो. 8423791000
prerakmishra07@gmail.com
No comments:
Post a Comment