19.4.16

प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र पर ताला लगा मिला तो सामाजिक कार्यकर्ता ने खुद शुरू कर दिया मरीजों का इलाज!


गाजीपुर : मंगलवार को देवकली विकास खण्‍ड के नया प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र बासूचक पर सुवह के दस बजे तक चिकित्‍साधिकारी सहित कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा तो सामाजिक कार्यकर्ता ब्रज भूषण दूबे ने प्रतीकात्‍मक रूप से मरीजों का परीक्षण करना शुरू किया। पर्ची पर दवा लिखना व किसी प्रकार की दवा देना तो नहीं हो पाया किन्‍तु इलाज कराने आये सभी मरीजों को एक-एक गिलास दूध एवं फल जरूर खिलाया। मुख्‍य चिकित्‍साधिकारी डा0 एम0पी0 सिंह दूरभाष पर बताया कि दस बजे तक कोई चिकित्‍साकर्मी नया प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र बासूचक पर नहीं पहुंचा तथा अक्‍सर यह प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्द्र बन्‍द ही रहता है।


ग्रामीणों की शिकायत पर ब्रज भूषण दूबे अपने मित्रों सहित मंगलवार को नया प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र बासूचक पहुंचे तो देखकर दंग रह गये कि पूरा चिकित्‍सा परिसर गन्‍दगी से पटा हुआ है। चैनल गेट पर दस बजे सुवह तक ताला लगा हुआ है। झांक कर देखा तो चिकित्‍सालय पर तैनात प्रभारी चिकित्‍साधिकारी डा0 उग्रसेन कुमार, फार्मासिस्‍ट अनिल कुमार यादव, प्रयोगशाला सहायक ओ0पी0 कुशवाहा, एन0एम0ए0 सजय कुमार एवं वार्ड व्‍वाय के रूप मं जावेद अख्‍तर का नाम अंकित है। श्री दूबे ने आला मंगाकर बन्‍द चैनल गेट की सीढियों पर ही मरीजों को देखना शुरू किया। सभी से बताया कि अब इंडिया मार्का टू जैसे हैण्‍डपम्‍पों का पानी भी प्रदूषित हो गया है इसलिये पानी उबालकर पियें। हरी सब्जियों का प्रयोग करें। हल्‍दी का प्रयोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिये किया जाना उचित होगा। उन्‍होनें कहा कि चिकित्‍सा का अधिकार संविधान में प्रदत्‍त मौलिक अधिकारों में शीर्ष प्राथमिकता का है। जनपद के आधे हास्‍पीटल में चिकित्‍सकों की नियुक्ति तो है किन्‍तु वे अपना निजी नर्सिंग होम चलाते हैं। उन्‍होने यह भी बताया कि हमने प्रतीकात्‍मक रूप से मरीजों का इलाज कर जिम्‍मेदार लोगों की बन्‍द आंखे खोलने का प्रयास किया है। उन्‍होने कहा कि चिकित्‍सालय की पूरी स्थिति वे प्रदेश के मुख्‍यमंत्री, मुख्‍य सचिव एवं जिलाधिकारी के अलावा रेल राज्‍यमंत्री, धर्मार्थ कार्य मंत्री आदि को भेजेंगे। उक्‍त अवसर पर परमानन्‍द यादव, जितेन्‍द्र, सोनू चौहान, डा0 संतोष पाठक पप्‍पू , हनुमान बिन्‍द आदि लोग उपस्थित थे।

भवदीय-ब्रज भूषण दूबे
राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष-समग्र विकास इंडिया
मु0-सिकन्‍दरपुर
पो0-पीरनगर,
गाजीपुर
9889474889

No comments:

Post a Comment