17.5.16
भारत की प्रमुख मीडिया संस्थान पीआर प्रोफेसनल्स अब लखनऊ में
गुडगाँव स्थित मीडिया संस्थान पीआर प्रोफेसनल्स ने अपने शाखा विस्तार करते हुए अब लखनऊ के डालीबाग में अपने कार्यालय की शुरुआत कर दी है| इस कार्यालय का उदघाटन श्री सत्येन मोहापात्र (पूर्व वरिष्ठ पत्रकार, एचटी मीडिया) के हाथों हुआ| श्री महापात्र देश के वरिष्ठ पत्रकारों में से एक है जिन्होंने 30 बर्षों तक मीडिया जगत में कार्य किया है| संस्थान की देश में 6वीं शाखा है|
अन्य शाखाएं हैदराबाद ,बंगलुरु , दिल्ली, पटना में है| बहुत कम समय में सबसे तेज़ गति से बढ़ने वाली पीआर संस्थान, जिसने 5 साल में ही देश के टॉप संस्थानों में अपनी जगह बना ली| यह संस्थान यूनिसेफ के साथ मिलकर बच्चों की उन्नति और विकास के कार्य को लेकर भी तत्पर है| पीआर प्रोफेसनल्स के माध्यम से अब लखनऊ के लोग अपने बिज़नस की ब्रांडिंग और पब्लिक के बीच अपने ब्रांड की इमेज को मजबूत कर सकते हैं| यह अनेक क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान करती है जैसे– मीडिया एंड इमेज मैनेजमेंट, कारपोरेट कम्युनिकेशन, ब्रांड मैनेजमेंट, गवर्नमेंट एंड पब्लिक रिलेशन मैनेजमेंट, क्राइसिस मैनेजमेंट, इवेंट मैनेजमेंट,प्रतिष्ठा प्रबंधन एंड इन्फोग्राफिक्स|
इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सर्वेश तिवारी ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि– “लखनऊ एक ऐतिहासिक शहर है जो तेज़ी से आगे बढ़ रहा है| वर्तमान तकनिकी समय में इस ऐतिहासिक शहर के ब्रांड को विश्वपटल पर लाने के लिए पीआर प्रोफेसनल्स काम करेगा और एक नई पहचान बनाने में मद्दद करेगा| निःसंदेह लखनऊ के लोंगो के लिए एक अच्छा अवसर है| पीआर प्रोफेसनल्स के साथ जुड़ कर अपने बिजनस को ऊंचाई तक ले जा सकते है|”
कंपनी के बारे में :
यह संस्थान आईएसओ-9001 सर्टिफाइड है, जो विभिन्न मंत्रालयों के साथ जुड़ कर अनेक सामाजिक कार्य कर रहा है | पीआर प्रोफेसनल्स, एक ऐसी एजेंसी है जो नवाचार में विश्वास करती है तथा उपभोक्ताओं के रिश्तों को और उनके आवश्यकताओं को समझती है | आम लोंगो से इनका जुड़ाव ही इनको अलग करता है | यह संस्थान अपने उपभोक्ताओं को उनके लिए सबसे अच्छा संचार रणनीति बना कर उनके व्यापार के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सक्षम बनाती है | यह अपने उपभोक्ताओं को सबसे रचनात्मक और पेशेवर समाधान प्रदान करते हैं |
यह संस्थान हरियाणा गवर्नमेंट के साथ जुड़ कर पुरे प्रदेश में “बेटी बचाओ, बेटी पढाओ” अभियान कर चुकी है | पीआर प्रोफेसनल्स, प्रमुख अख़बारों और कार्पोरेट्स के साथ ‘गुडगाँव केयर कैम्पेन’ के माध्यम से ठण्ड के मौसम में हजारों कम्बल बाटें और अनेक तरह के सामाजिक कार्यो में अपनी पूरी भागीदारी निभाती है | संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सर्वेश तिवारी खुद ही पीआर के क्षेत्र में 17 बर्षों से अधिक अनुभव के साथ एक अलग पहचान है | इनके द्वारा संस्थान को मार्गदर्शन मिलता रहता है | संस्थान से मीडिया जगत के बहुत ही अनुभवी लोग जुड़े है जो हमेसा कुछ नया करने की कोशिश करते हैं |
पीआर प्रोफेसनल्स से जुड़े पेशेवरों के पास अनेक क्षेत्रों में पीआर का अनुभव है जैसे सामाजिक कार्य से लेकर फैशन तक, रियल स्टेट से रिटेल ब्रांड तक , एजुकेशन से हॉस्पिटैलिटी तक, तकनिकी से हेल्थकेयर तक| अपने इन्ही अनुभव से यह अपने उपभोक्ताओं को रचनात्मक उपाय प्रदान करते हैं| इनके उपभोक्ताओं में राष्ट्रीय , अन्तराष्ट्रीय सभी ब्रांड हैं जैसे यूनिसेफ, पैन इंडिया ,भारत की विभिन्न मेट्रो जैसे हैदराबाद मेट्रो, दिल्ली मेट्रो, रैपिड मेट्रो, एटीडीसी, एम3एम, होमस्टेड, डीएलएफ फाउंडेशन, सनसिटी स्कूल गुडगाँव, नार्थकैप यूनिवर्सिटी, सीआईएससीई बोर्ड , ओकाया जापानीज, डीएलएफ, हाईटेक रोबोटिक्स, अपेक, एल एंड टी, इंडियन स्कूल ऑफ़ म्यूजिक, एयरफोर्स स्कूल, नीट टेक्नोलॉजी, रॉकलैंड हॉस्पिटल इत्यादि संस्थानों के नाम प्रमुखता से जुड़े है ||
Thanks and Regards
Amrit Priya
PR Professionals
9560660385
No comments:
Post a Comment