माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से प्रकाशित मासिक पत्रिका
भोपाल । माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की ओर से संस्कृत भाषा में समाचार पत्रिका 'अतुल्य-भारतम्' का प्रकाशन किया जा रहा है। निनोरा ग्राम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय विचार महाकुम्भ स्थल पर प्रसिद्द सामाजिक चिन्तक एवं विचारक श्री सुरेश भैय्याजी जोशी ने पत्रिका के पहले अंक का विमोचन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बृज किशोर कुठियाला, कुलाधिसचिव श्री लाजपत आहूजा, प्रभारी कुलसचिव श्री दीपक शर्मा और संपादक डॉ. कृष्णचंद पाण्डे उपस्थित थे। पत्रिका के प्रकाशन का उद्देश्य संस्कृत भाषा के संरक्षण और भाषाई पत्रकारिता को बढ़ावा देना है।
कुलपति प्रो. बृज किशोर कुठियाला ने बताया कि संस्कृत भाषा की पत्रकारिता पर चर्चा तो होती है लेकिन समाचार केन्द्रित कोई पत्रिका देखने में नहीं आती है। हालांकि देश में संस्कृत भाषा में अनेक पत्रिकाएं प्रकाशित हो रही हैं, लेकिन अधिकतर विचार केन्द्रित हैं। इसलिए पिछले वर्ष नईदिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय संस्कृत पत्रकारिता कार्यशाला में पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने समाचार आधारित संस्कृत भाषा की पत्रिका प्रकाशित करने का निर्णय लिया था। संभवत: 'अतुल्य-भारतम्' देश में अपने प्रकार की पहली मासिक पत्रिका है। सामाजिक चिन्तक श्री सुरेश भैय्याजी जोशी ने विश्वविद्यालय के इस निर्णय की सराहना की है। पत्रिका का संपादन देश से प्रसिद्द संस्कृत विद्वान डॉ. कृष्णचंद पाण्डे करेंगे। पत्रिका में समसामयिक समाचार और समाचारों के विश्लेषण प्रकाशित किए जाएंगे। साथ ही 'वदतु संस्कृतम्' स्तम्भ में संस्कृत भाषा सिखाने का पाठ्यक्रम भी प्रकाशित किया जाएगा। इसके तहत हिंदी के शब्द और छोटे-छोटे वाक्यों का संस्कृत में अनुवाद प्रकाशित किया जायेगा। पत्रिका में साहित्य और जीवनशैली के विषयों पर भी संस्कृत में सामग्री प्रकाशित की जाएगी।
No comments:
Post a Comment