14.6.16

मीडिया का जोगीप्रेम


छत्तीसगढ़ में तीन साल तक मुख्यमंत्री रहने का दायित्व निभाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी कांग्रेस को टाटा क्या बोल पड़े, रायपुर से दिल्ली अख़बार, और टीवी चैनल्स को छग से फ़िर एक बड़ी ख़बर मिल गई है. कांग्रेस के नेता जहाँ बकायदा आधिकारिक बयान जारी कर ख़ुदको जोगी से छुटकारा पाने बताते पटाखे फोड़ रहे हैं, वहीँ कोटमी में सोमवार को हुई जोगी की महत्वपूर्ण सभा के जरिये जोगी समर्थकों ने एक बार फ़िर जोगी की महिमा का राग अलापा.


इस दौरान जब पूरे देश की मीडिया की निगाहें बिलासपुर के कोटमी पर टिकीं थीं, उसी कार्यक्रम की इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर मीडिया के जोगीप्रेम को ज़ाहिर कर दिया है, इस तस्वीर को अजीत जोगी के बेटे और विधायक अमित जोगी ने सोशल मीडिया में डाला है, कुछ लोग मान रहे हैं, कि 2018 के चुनाव में जोगी के साथ मीडिया के कई चेहरे भी वोट मांगते दिख सकते हैं।

No comments:

Post a Comment