18.7.16

भोजपुरी महासभा ने यूपी, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के 102 मेधावी छात्रों को किया सम्मानित


गाजियाबाद : रविवार को पुराने बस अड्डे स्थित मीनामल धर्मशाला पूर्वांचल भोजपुरी महासभा द्वार मेधावी छात्रों के हौसला अफजाही के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह बोर्ड परीक्षाओं में प्रतिभा के दम पर मुकाम हासिल करने वाले 102 छात्रों को पूर्वांचल भोजपुरी महासभा ने सम्मानित किया। इस मौके पर यूपी बोर्ड, सीबीएसई एवं आईसीएसई के इन छात्रों मोमेटों और प्रशस्ति पत्र दिए गए।


कार्यक्रम में मुरादनगर के पावन चिंतन धारा आश्रम से आए पवन सिंहा गुरू मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि ये छात्र देश के भावी भाविष्य हैं। इसलिए,छात्रों के वर्तमान को निखारने की जरूरत हैं। उन्होने छात्रों को मोटिवेशन भाषण के दौरान सभी मेधावी छात्रों आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।

महासभा के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था करीब 15 वर्षो से मेधावियों को सम्मानित करके उनका हौसला अफ जाई कर रही है। संस्था द्वारा हर साल सैकड़ो मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाता है। कार्यक्रम में केके पांड़ेय, केदारनाथ तिवारी, अशोक श्रीावास्तव, अशोक, अमिताभ तिवारी, जेपी यादव, बीएल भगत, अजीत श्रीवास्तव, वीरेंद्र कुशवाहा, सुबोध वर्मा, शैलेंद्र श्रीवास्तव, महाराज राम, राजा राम, रोमी माथुर, जेपी शुक्ला आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment