18.10.16
राजस्थान मूल के पत्रकार ओ.पी. यादव 'आयुर्वेद मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड' से सम्मानित
नई दिल्ली- 18 अक्टूबर - राजधानी दिल्ली के पी.एच.डी. चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री सभागार में आयोजित एक अन्तर्राष्ट्रीय आयुर्वेद नॉलेज सिम्पोजियम में डी.डी. न्यूज नई दिल्ली के ओ.पी. यादव को ‘‘आयुर्वेद मीडिया एक्सीलेंस’’ अवार्ड से सम्मानित किया गया।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने आये केन्द्रीय कृषि एवं किसान कन्याण राज्य मंत्री, भारत सरकार श्री परषोत्तम रूपाला एवं समारोह के विशिष्ठ अतिथि केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री, भारत सरकार श्री गिरिराज सिंह ने ओ.पी. यादव को शॉल, प्रमाण पत्र, चिन्ह एवं हरियाली का प्रतीक ग्रीन गार्ड देकर सम्मानित किया। यादव को यह पुरस्कार देश के सूखा प्रभावित राज्यों में हाइड्रोपोनिक्स (बिना जमीन के खेती) कल्चर को मीडिया के जरिए बढावा देने के लिए दिया गया।
आयुर्वेद शोध संस्थान के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष में डाबर इण्डिया और पं. दीन दयाल पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, मथुरा (यू.पी.), कामधेनु पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, दुर्ग (छत्तीसगढ) एवं राजस्थान पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के सहयोग से आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय सिम्पोजियम में ओ पी यादव के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री परषोतम रूपाला ने कहा कि राजधानी दिल्ली में कृषि व ग्रामीण विकास से जुड़ी खबरों को मीडिया पर्याप्त करवरेज नहीं करता है। ऐसे में श्री ओ.पी. यादव जैसे ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुडे पत्रकार द्वारा देश के गांव, गरीब ओर किसानों से संबंधित केन्द्र सरकार की योजनाओं को डी.डी. न्यूज के माध्यम से आम जन तक पहुंचाना एक सराहनीय कार्य है।
पुरस्कार मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए ओ.पी. यादव ने कहा कि देश की 67 फीसदी आबादी आज भी गांवों में रहती है, ऐसे में ग्रामीण समस्याओं को खबरों के जरिए निर्वाचित सरकारों के संज्ञान में जाना मीडिया की नैतिक जिम्मेदारी है। समारोह में पं. दीनदयाल पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, मथुरा (यू.पी) के कुलपति डॉ. के.एम. एल पाठक एवं कामधेनु पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, दुर्ग (छत्तीसगढ) के कुलपति डॉ. यू.के. मिश्रा एवं राजस्थान पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. सुभाष धूरिया एवं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राजस्थान की उपनिदेशक सुश्री नर्बदा इन्दौरिया को भी सम्मानित किया गया। उनकी जगह उनके प्रतिनिधी ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। समारोह में अमेरिका, ब्रिटेन, इजरायल, डेनमार्क, रूस सहित यूरोपियन एवं दक्षिण एशियाई देशों के पशु पोषण, डेयरी एवं वेटनरी वैज्ञानिकों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment