28.10.16
दो पत्रकारों को फैलोशिप अवार्ड
श्रीगंगानगर। वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय रामप्रकाश मील की स्मृति को चिरस्थायी
बनाए रखने के लिए गठित 'आरपीएम जर्नलिज्म फाउण्डेशन' की ओर से विगत दिवस दो
पत्रकारों को पूर्व घोषणानुसार फैलोशिप अवार्ड प्रदान किए गए। स्वर्गीय मील के
जन्मदिवस 21 अगस्त को इन पत्रकारों के नामों की घोषणा की गई थी, जिन्होंने 45
दिवस के गहन अनुसंधान-अध्ययन के बाद अपने-अपने विषय पर विश्वसनीय व विस्तृत
शोध पत्र प्रस्तुत किए। इन शोध पत्रों की प्रतिलिपियां अंतरराष्ट्रीय व
राष्ट्रीय स्तर की सरकारी-गैर सरकारी संस्थाओं को आगामी कार्ययोजना के लिए
प्रेषित की गई हैं।
फाउण्डेशन के संयोजक विकास सचदेवा ने बताया कि दैनिक भास्कर, हनुमानगढ़ के उप
सम्पादक दीपक भारद्वाज ने 'पंजाब में प्रदूषित हो रही सतलुज-व्यास नदियों के
पानी से राजस्थान पर पड़ रहे दुष्प्रभाव एवं समाधान के उपाय' विषय पर, जबकि
राजस्थान पत्रिका, श्रीगंगानगर के उप सम्पादक पवन तिवाड़ी ने 'श्रीगंगानगर के
संदर्भ में लिंगानुपात के आंकड़ों का विस्तृत अध्ययन व निष्कर्ष' विषय पर
फैलोशिप के लिए किए गए आवेदन के आधार पर हुए चयन के उपरान्त थिसिस तैयार की।
दोनों पत्रकारों ने कड़ी मेहनत, लगन एवं निष्पक्षता के साथ अप्रत्याशित विषय
सामग्री एकत्रित-संकलित करते हुए विश्लेषणात्मक रूप से सारगर्भित रिसर्च
रिपोर्ट फाउण्डेशन के समक्ष प्रस्तुत की, जिसकी प्रतिलिपियों को फाउण्डेशन के
कवर नोट के साथ संबंधित अंतरराष्ट्रीय संगठनों, मंत्रालयों, विभागों एवं
सक्रिय शख्सियतों तक पहुंचाया गया है। सचदेवा के मुताबिक फाउण्डेशन का
उद्देश्य पत्रकारों के लिए वैकल्पिक मीडिया की महत्वपूर्ण विधाओं के अवसर
उपलब्ध करवाना तथा पत्रकारिता के लिए सकारात्मक माहौल पैदा करना है। फैलोशिप
के तहत भारद्वाज व तिवाड़ी को 21-21 हजार रुपए नकद, स्मृति चिह्न व श्रीफल
प्रदान करते हुए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर फाउण्डेशन के
संरक्षक सतनामसिंह लाडा, जयदीप बिहाणी, विजय जिंदल, तेजेंद्रपालसिंह 'टिम्मा',
विधायक कामिनी जिंदल, डीएसपी तुलसीदास पुरोहित, पूर्व सरपंच संतवीरसिंह
मोहनुपरा, सदस्य वेदप्रकाश मील, भूपसिंह कूकणा, मनीष शर्मा, किशन मिश्रा,
श्रवण शर्मा आदि मौजूद रहे।
विकास सचदेवा
संयोजक
94612-21718
No comments:
Post a Comment