New Delhi. October 17, 2016. Mamata has transformed Sonar Bangla into a wasteland. Hindus were at the receiving end even during the Left rule, but the kind of atrocities that the Mamata regime has inflicted on the Hindus in the name of Muslim appeasement is something that the Hindus did not undergo even during Islamic rule. Dr. Surendra Jain, Int’l Joint General Secretary of Vishwa Hindu Parishad today also said that the bans that were imposed on Durga Puja this year were unprecedented. It was only because of the intervention of the Hon. High Court that the Hindus found some relief. However, the Jehadi elements, on the provocation of the Muslim Personal Law Board, carried out the most macabre violence in muslim-majority areas.At so many places in West Bengal, beef was used by the muslims to desecrate the puja pandals, the idols were destroyed and temples ransacked. Hindu women were raped, the shops and residences of Hindus were ransacked and burnt down and murderous attacks were carried out on the Hindus, he added.
Whereas the Bangladesh government has been trying to put up a veneer of protecting the Hindus, back home in India, Mamata is providing protection to the jehadis. Therefore, the police in West Bengal is filing cases against the Hindus instead of the Jehadis. Even earlier, the Hindus were unable to perform Durga Puja at many places, but this year the opposition to puja has reached unprecedented levels. The atrocities inflicted on the Hindus this year were unprecedented. In many places, the violence that started on 11 October has not ebbed even now, in Maldah's Kaligram, Kharaba, Rishipara, Chanchal; Murshidabad's Taaltali, Ghospara, Jalangi; Hooghly's Urdipara, Chandannagore, Telanipara, Urdibazar; North 24 parganas' Hazinagar, Naihati; West Midnapore's Golabazar, Kharagpur, East Midnapore's Kalaberia, Bhagwanpur; Burdwan's Hathkhola, Ballavpur Ghat, Katoa, Howrah's Sakrail, Andulan, Argori, Manikpur, Birbhum's Kankartalla; Nadia's Hazinagar and at several such places, inhuman atrocities were meted out to the Hindus.
The Vishwa Hindu Parishad appeals to Mamata Banerjee and the secular mafia that they put an end to muslim appeasement. This Jehadi fire will not only burn to ashes the entire nation but will also one day engulf them and finish them off too.Mamata ji would do well to remember how a Maulvi had threatened her with dire consequences if his demands were not met. The devil mentality of these Jehadis is evident in the way the police personnel and the District Magistrate were beaten up and the police station looted in Kaligram and Chanchal.
This Jehadi violence was evident even in Bihar. Champaran's Purkalia, raxaul, Sugauli, Kishenganj, Madhepura, Gopalganj, Piro (Arrah), Milki, Bhagalpur village; Aurangabad's Varun, Khogiya and Patna's Bakhtiyarpur. Nitish's sushan has turned into a nightmarish dushashan for the Hindus there. Even today, the Jehadi fire has not subsided in Bihar and the Nitish govt which is unable to take action against the Jehadis has been filing false cases on the Hindus.
The main organisations of Bengal have met the Hon Governor and submitted their grievances to him. A copy of the memorandum attached herewith. This will happen in Bihar too. Thereafter, a meeting with all the District Magistrates will also be held. We have had enough. Please do not test the patience of the Hindus. if secular governments are unable to fulfil their constitutional duties, then the Hindus will take matters in their own hands to save their existence. Broad day light murder of a Hindu Activist in Karnataka has again proven that how Jihadists are roaming unchecked.
जेहादियों पर ममता और हिन्दुओं पर अत्याचार, जेहादियों के मुहर्रम पर हिन्दुओ के घर में मातम क्यों?: डॉ सुरेंद्र जैन
नई दिल्ली। अक्तूबर 17, 2016 आज ममता के राज में 'सोनार बांग्ला बर्बाद बांग्ला 'बन गया है| वामपंथियों के राज में हिन्दुओं की दुर्दशा तो होती थी, परन्तु ममता ने मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए वे सब अत्याचार किये है जो कभी मुस्लिम अक्रान्ताओ के राज में भी नहीं किये गए थे| इस वर्ष माता दुर्गा पूजा पर अभूतपूर्व प्रतिबन्ध लगाये गए थे| मा. उच्च न्यायलय के हस्तक्षेप के कारण हिन्दू समाज ने चैन की साँस ली थी| परन्तु, मुस्लिम पर्सनल बोर्ड के द्वारा भड़काए गए जेहादियों ने मुस्लिम बहुल क्षेत्रो में हिंसा का अभूतपूर्व तांडव किया| विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महा मंत्री डॉ सुरेंद्र जैन ने आज एक बयान जारी कर यह भी कहा कि बंगाल के पचासियों स्थानों पर माता दुर्गा के पूजा पंडालो में गौमांस फेका गया, प्रतिमाओं को खंडित किया गया, हिन्दू मंदिरों को तोडा गया, हिन्दू महिलाओ का शील भंग किया गया, मकानों और दुकानों पर हमले करके उन्हें लुटा गया, बाद में उन्हें जला दिया गया और हिन्दुओ पर जानलेवा हमले किये गए| बांग्ला देश की सरकार अपने यहाँ हिन्दुओं पर होने वाले अत्याचारों को रोकने का दिखावा तो कर रही है परन्तु अपने ही देश की बंगाल सरकार इन जेहादियों को संरक्षण दे रही है| इसी कारण वहां की पुलिस जेहादियों को रोकने की जगह पीड़ित हिन्दुओं पर ही मामले दर्ज कर रही है|
बंगाल में पहले भी कई जगह हिन्दू समाज दुर्गा पूजा नहीं कर पता था| परन्तु इस बार सब सीमाएं पार हो गयी| बंगाल के पचासियों स्थानों पर हिन्दूओं पर अभूतपूर्व अत्याचार हुए है| मालदा जिले के कालिग्राम, खराबा, रिशिपारा, चांचल; मुर्शिदाबाद के तालतली, घोसपारा, जालंगी, हुगली के उर्दिपारा, चंदननगर, तेलानिपारा, उर्दिबाजार; नार्थ २४ परगना के हाजीनगर, नैहाटी; प. मिदनापुर गोलाबाजार, खरकपुर, पूर्व मिदनापुर के कालाबेरिया, भगवानपुर, बर्दवान के हथखोला, बल्लव्पुर्घाट, कतोआ; हावड़ा के सकरैल, अन्दुलन, आरगोरी, मानिकपुर, वीरभूम के कान्करताला तथा नादिया के हाजीनगर आदि पचासियों स्थानों पर हिन्दुओ पर अमानवीय अत्याचार किये गए| कई स्थानों पर तो ११ अक्तूबर से शुरू हुई हिंसा आज भी नहीं रुक पा रही है|
ममता बनर्जी सहित सेक्युलर माफिया के सभी सदस्यों से विहिप की अपील है कि वे जेहादी तुष्टिकरण की आग को न भड़काये| न ही उससे खेलने का दुस्साहस करे| यह केवल हिन्दू समाज और भारत को ही नष्ट करके संतुष्ट नहीं होगी, यह बाद में उनको भी नहीं छोड़ेगी| ममता जी को स्मरण होगा कि कोलकाता के एक मौलवी ने मांगे पूरी न होने पर उन्हें कैसे धमकाया था| अभी कालिग्राम और चांचल में हिंसा को रोकने वाले पुलिस वालोँ और जिलाधीश को किस प्रकार पीटा गया और पुलिस स्टेशन को लूट लिया गया, इनकी मानसिकता का जीता जगाता उदहारण है|
इसी तरह का दृश्य बिहार में भी दिखाई दे रहा है| चंपारण के पुरकालिया, रक्सौल, सुगौली, किशनगंज, मधेपूरा, गोपालगंज, पिरो [आरा ], मिल्की, भागलपुर गाँव, औरंगाबाद के वरुण, खोगीय व पटना के बस्तियारपुर जैसे बीसियों गावों में इसी प्रकार के अत्याचार हो रहे है व दुर्गा माता की पूजा बाधित की गयी है| नितीश का 'सुशासन ' आज हिन्दुओ के लिए दुशासन बन गया है| आज भी वहां कई स्थानों पर जेहादी आग ठंडी नहीं हुई है| जेहादियों पर कार्यवाही करने में अक्षम नितीश सरकार पीड़ित हिन्दुओ पर ही झूठे मामले दर्ज कर खानापूर्ति कर रही है|
बंगाल के प्रमुख संगठन महामहिम राज्यपाल से मिलकर अपनी वेदना व्यक्त कर चुके हैं| महामहिम राज्यपाल को दिए गए प्रतिवेदन की प्रति संलग्न है. बिहार के लोग भी जाने वाले है| इसके पश्चात् सभी जिलाधीशो से मिला जायेगा | अब बहुत हो चुका| कृपया हिन्दुओ के धैर्य की परीक्षा न ले| यदि सेक्युलर सरकारे अपने संवैधानिक कर्तव्यो को पूरा नहीं करेगी तो हिन्दू को अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए स्वयम खड़ा होना पड़ेगा | कल कर्नाटक में एक हिन्दू कार्यकर्ता की दिन दहाड़े हत्या ने भी देश को स्तब्ध कर साबित करने की कोशिश की है कि वे पूरी तरह से बेख़ौफ़ हैं.
जारी कर्ता:
विनोद बंसल
राष्ट्रीय प्रवक्ता
विश्व हिन्दू परिषद
@vinod_bansal
मो 9810949109
No comments:
Post a Comment